एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल (CCL) के कथारा वाशरी में कार्यरत कर्मचारियों की ज्वलंत समस्याओं को लेकर राष्ट्रीय (National) कोलियरी मजदूर संघ, कथारा क्षेत्र के क्षेत्रीय समिति सदस्यों ने 14 अप्रैल को वाशरी के परियोजना पदाधिकारी के साथ कई मुद्दों पर चर्चा कर उनके तत्काल समाधान करने की मांग की।
कथारा वाशरी पीओ कार्यालय कक्ष (PO Office Room) में आयोजित बैठक (Meeting) में संघ की ओर से सीसीएल रिजनल अध्यक्ष मो. इसराफिल उर्फ बवनी, कथारा क्षेत्रीय सचिव वरुण कुमार सिंह, क्षेत्रीय अध्यक्ष मो. जानी, अंजनी सिंह, मो. शकिल आलम, आदि।
इस्लाम अंसारी, अमीर हुसैन, आलम अंसारी, नसीम अंसारी, नेमचंद यादव, शदिक अंसारी आदि उपस्थित थे, जबकि प्रबंधन की ओर से परियोजना पदाधिकारी उमेश कुमार के अलावे कार्मिक प्रबंधक एसडी रत्नाकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
उक्त अवसर पर कमिटी सदस्यों ने कर्मचारियों को रविवारीय ड्यूटी, पेयजलापूर्ति की उचित सुविधा मुहैया कराने, आवासों की मरम्मतीकरण, रिटायर्मेंट के बाद अथवा डेथ केश में समय पर राशि का भुगतान करने, समयबद्ध कामगारों को प्रमोशन देने, दसवां वेज बोर्ड का बकाया राशि का भुगतान करने, कॉलोनीयों की साफ-सफाई, बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने सहित अन्याय वुनियादी विषयों पर समाधान करने की बात कही गयी।
197 total views, 1 views today