जीएम से मिले आरकेएमयू सेंट्रल बोर्ड सदस्य, की वार्ता

प्रहरी संवाददाता/बोकारो। राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन (आरकेएमयू) सेंट्रल बोर्ड सदस्य महा रूद्र प्रताप सिंह ने 11 जनवरी की देर शाम क्षेत्रीय एवं शाखा प्रतिनिधियों के साथ बोकारो जिला के हद में सीसीएल कथारा महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचकर जीएम से मजदूर समस्याओं को लेकर वार्ता की।

इस अवसर पर सीसीएल सेंट्रल बोर्ड सदस्य महाप्रबंधक कार्यालय स्थित सभागार में जीएम हर्षद दातार से मिले तथा जीएम को गुलदस्ता देकर सम्मानित किया। उन्होंने जीएम के समक्ष क्षेत्र में व्याप्त मजदूर समस्याओं को रखा।

साथ ही उन्होंने कहा कि क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में प्रबंधन द्वारा विभागीय कार्यों पर ध्यान कम दे रही है। यहां मशीनों की कमी होने के बावजूद मेहनत कश मजदूर दिनरात एक कर परियोजना के उत्पादन में सहयोग कर रहे हैं। जबकि इन सब के बाद भी प्रबंधन निजी आउटसोर्सिंग कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि दूर दराज से डियूटी आने वाले कामगारों को आवास आवंटन नहीं किये जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। क्षेत्र में यूनियन का कार्यालय नहीं रहने से यूनियन प्रतिनिधियों को बैठके आदि करने में काफी दिक्कतें आ रही है।

जीएम दातार ने उपरोक्त समस्याओं पर अपने स्तर से पहल करवाने का आश्वासन दिया। मौके पर यूनियन की ओर से क्षेत्रीय सचिव अनूप कुमार स्वाईं, क्षेत्रीय वेलफेयर सदस्य गणेश राम, बैरिस्टर सिंह, कथारा वाशरी सचिव मिन्हाजूल आबेदिन, अध्यक्ष नूर आलम, आदि।

संजय कुमार, खगेश्वर रजक, राम राज चौहान, अनीस सिंह, भानु सिंह, नागवंत प्रसाद के अलावा प्रबंधन की ओर से क्षेत्रीय प्रबंधक कार्मिक एवं प्रशासन जयंत कुमार, क्षेत्रीय वित्त प्रबंधक राजेश कुमार सहित कई अधिकारी मुख्य रूप से उपस्थित थे।

इससे पूर्व कथारा पहुंचने पर सेंट्रल बोर्ड सदस्य को गायत्री कॉलोनी स्थित नागवंत प्रसाद के आवास पर क्षेत्रीय कमिटि सदस्यों द्वारा बुके देकर स्वागत किया गया एवं गत 7 जनवरी को रजरप्पा क्षेत्र के आरकेएमयू क्षेत्रीय सचिव राजेश विश्वकर्मा की अज्ञात अपराधियों द्वारा निर्मम हत्या किए जाने की निंदा करते हुए शोकसभा की गई।

 125 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *