एस. पी. सक्सेना/बोकारो। थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखना तथा आम जनता में सद्भावना बनाये रखना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। मेरे कार्यकाल में थाना क्षेत्र में अपराधियों, अवैध धंधेबाजो तथा बिचौलियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
उक्त बातें बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के बोकारो थर्मल थाना के नवनियुक्त इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी आर के राणा ने एक भेंट में कही। थाना प्रभारी राणा ने कहा कि डुमरी उपचुनाव में शांति एवं सहयोग प्रदान करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है। उसके बाद ही क्षेत्र की अन्य समस्याओं एवं चुनौती पर नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र के अमन पसंद रहिवासियों में सहयोग की भावना अधिक है, जो अन्य कई क्षेत्रों में नही है।
थाना प्रभारी राणा ने बताया कि वे हजारीबाग के रहने वाले हैं। सर्विस क्षेत्र में 1994 बैच के प्रोडक्ट है। सेवाकाल के प्रथम दो वर्ष ट्रेनिंग के पश्चात बिहार के बाढ़ सब डिवीजन के भदौड़ा थाना में उनका प्रोविजनल पोस्टिंग थाना प्रभारी के रूप हुआ। उसके बाद पटना शहर के शास्त्री नगर थाना प्रभारी के पद पर आठ माह रहने के बाद दुबारा भदौड़ा थाना प्रभारी के पद पर पांच माह रहे।
इसके उपरांत दुबारा शास्त्री नगर थाना प्रभारी रहने के बाद फरवरी 2004 में पटना छोड़े। इसके बाद औरंगाबाद, लातेहार, गिरिडीह, एसटीएफ, स्पेशल ब्रांच में योगदान के बाद बोकारो जिला पहुंचे है। जहां उन्हें बोकारो थर्मल थाना प्रभारी के पद पर 21 अगस्त को पदस्थापित किया गया।
उन्होंने कहा कि यहाँ के तमाम बुद्धिजीवी, मीडिया सहित क्षेत्र के रहिवासियों के सहयोग से क्षेत्र में शांति बनाए रखना मेरी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि उनके कार्यकाल में बोकारो थर्मल थाना क्षेत्र में अपराधियों, अवैध धंधेबाजो तथा बिचौलियों के लिए कोई स्थान नहीं होगा।
242 total views, 1 views today