एन.के.सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में सीसीएल बीएंडके (CCL B&K) क्षेत्र के नये एसओसी आरके प्रधान ने 26 जुलाई को पदभार ग्रहण किया। प्रधान इससे पूर्व कथारा एरिया के एसओसी थे। उन्होंने प्रभारी एसओसी सतीश सिन्हा से पदभार ग्रहण किया।
प्रधान काफी कर्मठ और अनुभवी पदाधिकारी बताए जाते है। प्रभार ग्रहण करने के बाद एसओसी प्रधान ने कहा कि क्षेत्र के रहिवासियों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराना, क्वार्टर, सड़क, नाली, शौचालय मरम्मत निर्माण का कार्य युद्ध स्तर पर करने के आलावा स्वच्छता तथा पर्यावरण संरक्षण पर विशेष ध्यान देने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सबका साथ सबका विकास के सिद्धांत का पालन करते हुए बीएंडके क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करने का कार्य किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि सिविल विभाग जिसमें सभी श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों, ग्रामीणों, विस्थापितों, प्रशासनिक अधिकारी और मीडिया कर्मियों का सहयोग लेने का प्रयास करेंगे।
मजदूरों की हर समस्या का समाधान सिविल विभाग से करने का प्रयास रहेगा। मौके पर उप प्रबंधक असैनिक संजय सिंह, ओवरसियर राहुल कुमार व साहिद, सुनील कुमार सिंह, निमेश तिवारी आदि उपस्थित थे।
269 total views, 1 views today