विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में आईइएल (IEL) स्थित अपने आवासीय कार्यालय में राष्ट्रीय जनता दल किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी अरुण ने मनाया राजद का 25वां स्थापना दिवस। इस अवसर पर देश की आजादी में अग्रणी भूमिका निभाने वाले स्वतंत्रता सेनानी की पुत्री को सम्मानित किया गया।
राजद के स्थापना दिवस के मौके पर प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के प्रभारी अरुण यादव ने कहा कि आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने 5 जुलाई 1997 को पार्टी का गठन किया था एवं आज 5 जुलाई को पार्टी की 25 वां स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। उन्होंने लालू यादव के विचारों को जन जन तक पहुंचाने की बात कही। साथ हीं समाज के हर तबके को साथ लेकर चलने और विशेष तौर पर किसानों की हक की बात की।
आगे कहा कि संसार में भगवान के बाद अगर किसी का स्थान है तो वह है किसानों का। इन्हीं के कारण हमें अनाज मिलता है। आज के समय में किसान बहुत ही मुश्किल घड़ी में जी रहे हैं। किसानों की भविष्य की चिंता करते हुए कहा कि समाज में हर तबके के गरीबों को पेंशन की व्यवस्था है।
ऐसे में किसान भला सरकार की पेंशन योजना की लाभ से वंचित क्यों रहे? किसानों को भी पेंशन मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि किसान ऐसे दौर से गुजर रहे हैं कि कहीं कहीं तो आत्महत्या करने पर भी मजबूर हो जाते हैं। आज हमें किसानों को बचाने की आवश्यकता है। सामाजिक न्याय दिलाना एवं हर तबके के लोगों को आगे बढ़ाना हैं।
इस अवसर पर कड़माटाड़ निवासी स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय होपन मांझी के पुत्री को अंग वस्त्र एवं मिठाई देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मधुबाला पांडेय, सरिता देवी, राम धनुष यादव, बाबुचंद बेसरा, काशी नाथ यादव, कपिल यादव, दरोगा सिंह, धिरज सिंह, मन्टु यादव, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, कामेश्वर यादव, लखन यादव आदि मौजूद थे।
525 total views, 1 views today