हरिहरनाथ मंदिर न्यास समिति ने किया अंगवस्त्र से सम्मानित
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। राष्ट्रीय जनता दल (राजद) सुप्रीमों व पूर्व केंद्रीय मंत्री लालू प्रसाद यादव ने अपनी धर्म पत्नी एवं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ 4 सितंबर की सुबह सारण जिला के हद में सोनपुर स्थित बाबा हरिहरनाथ मंदिर में पूजा अर्चना की। उन्होंने मंदिर के गर्भ गृह में रुद्राभिषेक और दुग्धाभिषेक भी किया।
इस अवसर पर राजद सुप्रीमो यादव ने बाबा हरिहरनाथ को हल्दी चन्दन का लेप भी अपने हाथों से लगाया। इस दौरान मंदिर के मुख्य पुजारी आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री ने उन्हें वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करवाई।
जानकारी के अनुसार लालू एवं उनकी धर्मपत्नी लगभग एक घंटा तक बाबा हरिहरनाथ के गर्भ गृह में पूजा अर्चना किया। इस दौरान मंदिर की पूरी साफ सफाई की व्यवस्था की गयी थी। मंदिर न्यास समिति की ओर से समिति के सचिव विजय कुमार सिंह लल्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी को चुनरी एवं लालू को अंग वस्त्र ओढ़ाकर सम्मानित किया। इस मौके पर मंदिर के मुख्य अर्चक आचार्य सुशील चंद्र शास्त्री और बमबम बाबा उपस्थित थे।
बताया जाता है कि जैसे ही स्थानीय रहिवासियों को लालू एवं राबड़ी के आने तथा पूजा करने की सूचना मिली वे मंदिर पहुंच गए। जिसके कारण मंदिर परिसर में भाड़ी भीड़ जमा हो गयी।
पूजा अर्चना कर मंदिर से बाहर निकलने पर पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने कहा कि बाबा के दरबार में पूजा अर्चना कर उन्होंने देश, राज्य और बिहार की शांति के लिए कामना की है। उन्होंने कहा कि हमारा देश भी शांत रहे और बिहार भी शांत रहे। इस मौके पर वरिष्ठ नेता शैलेन्द्र प्रताप सहित बड़ी संख्या में राजद कार्यकर्ता मौजूद थे। लालू और राबड़ी दोनों अलग अलग गाडियों से मंदिर में पूजा अर्चना करने पहुंचे थे।
179 total views, 2 views today