मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। भोजपुरी सिनेमा तथा वेब सीरीज में दिखाए जा रहे गाली गलौज, हिंसा और अश्लीलता के खिलाफ राजद के प्रदेश सचिव जवाहरलाल राय (Secretary Javaharalal roy) ने आवाज मुखर की है। भोजपुर फिल्मों के बारे में जवाहर का कहना है कि आज भोजपुरी फिल्मों में अश्लीलता परोसकर भोजपुरी को बदनाम किया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि जो लोग यह कहते हैं कि आडियन्स यही देखना चाहती है, वह गलत कहते हैं। हाल के वर्षो में जो भोजपुरी फिल्में बन रहीं है, उसमें से हमारी सभ्यता व संस्कृति गायब है। उन्होंने कहा कि भोजपुरी फिल्मों के माध्यम से हमारी सभ्यता व संस्कृति के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। अश्लील गानों व दृश्यों पर सरकार व सेंसर बोर्ड को रोक लगानी चाहिए। अफसोस होता है कि जिन्हें भोजपुरी सभ्यता-संस्कृति की जानकारी नहीं वे भोजपुरी फिल्म बना रहे हैं। राजद नेता ने कहा कि अश्लील गीतों व दृश्यों का समाज पर कुप्रभाव पड़ता है, जिससे लोगों की मानसिकता विकृत हो रही है।
210 total views, 2 views today