मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर (समस्तीपुर)। राजद के प्रदेश सचिव जवाहरलाल राय (Secretary Jawaharlal Roy) ने कहा है कि मानसून के आगमन के साथ ही सूबे की नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी अब आम लोगों के लिए चिंता का कारण बन चुकी है। उन्होंने बाढ़ से निबटने को लेकर सर्वदलीय समीक्षा बैठक बुलाने की मांग की है।
राजद नेता के अनुसार बिहार की बूढ़ी गंडक, गंगा, कोसी, करेह, बागमती आदि नदी के बढ़ते जलस्तर ने लोगों को संकट में डाल दिया है। कई अन्य नदियों के जलस्तर बढ़ने से भी परेशानी बढ़ी है। उन्होंने बताया कि बिहार में समस्तीपुर, दरभंगा, खगड़िया, बेतिया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, सहरसा, मधुबनी, कटिहार तथा सुपौल समेत कई जिलों के लोग नदियों के बढ़ते जलस्तर से प्रभावित हो सकते है। राजद के प्रांतीय सचिव ने कहा कि बिहार में हर साल आने वाली बाढ़ के मद्देनजर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को एक सर्वदलीय समीक्षा बैठक बुलाना चाहिए।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि बिहार के कई जिलों में संभावित बाढ़ की स्थिति में ऐसे राहत शिविर बनाने का निर्देश दिया जाना चाहिए, जहां कोरोना संक्रमण से भी बचाव हो सके। बाढ़ पीड़ित लोगों को वहां सोशल डिस्टेंसिंग का भी पालन कराया जा सके। साथ ही राहत केंद्रों में चिकित्सीय टीम के साथ पर्याप्त मात्रा में दवा की व्यवस्था करके रखा जाना चाहिए।
210 total views, 1 views today