मृत्युंजय कुमार/उजियारपुर(बिहार)। दरभंगा (Darbhanga) में 9 दिसंबर को हुए दिनदहाड़े 10 करोड़ से अधिक की सोना लूट तथा 30 राउंड फायरिंग पर राजद ने लॉ एंड ऑर्डर पर सवाल उठाया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता व समस्तीपुर विधायक (Samastipur MLA) अख्तरुल इस्लाम शाहीन ने दरभंगा में इस लूट की बड़ी घटना पर आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बिहार में शासन का इकबाल खत्म हो गया है।
उन्होंने कहा कि दरभंगा में स्वर्ण व्यवसायी के यहां हुई लूट के बाद प्रशासन को अपराधियों ने खुली चुनौती दी है। विधायक ने कहा कि जिस जगह लूट हुई है वहां से पास में ही थाना और चौकी है। घटना के आधा घंटा बाद मौके पर पुलिस पहुंची। दिनदहाड़े हुई इस वारदात के बाद स्थानीय लोग जबरदस्त आक्रोशित व दुखी है। लूट की इस बड़ी वारदात के बाद बिहार की पुलिसिंग पर बड़ा सवाल खड़ा हो गया है। उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध से प्रतीत हो रहा है कि अपराध पर काबू पाने पर नीतीश सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। बिहार में चहुँओर भय, आतंक, भ्रष्टाचार व अराजकता का आलम है। विधायक ने कहा कि ऐसी घटनाओं से अपराधियों का मनोबल बढ़ता है और राज्य का विकास प्रभावित होता है।
239 total views, 1 views today