गंगोत्री प्रसाद/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली जिला के हद में हाजीपुर सुरक्षित संसदीय क्षेत्र से लोकसभा चुनाव के लिए इंडी गठबंधन आरजेडी के प्रत्याशी शिवचन्द्र राम ने 29 अप्रैल को अपना नामांकन किया। राम ने हाजीपुर स्थित जिला निर्वाचन अधिकारी वैशाली के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया।
इससे पूर्व आरजेडी उम्मीदवार शिव चंद्र राम, महुआ विधायक मुकेश रौशन और अन्य कार्यकर्ताओं के साथ साईकिल पर सवार होकर नामांकन दाखिल करने वैशाली डीएम कार्यालय पहुंचे। हाजीपुर के रामाशीष चौक से चले नामांकन जुलूस में महुआ विधायक मुकेश रोशन के साथ भारी संख्या में कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।
नामांकन दाखिल होने के बाद महागठबंधन के नेताओं द्वारा शुभई हाई स्कूल मैदान में एक जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमे बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, वीआईपी सुप्रीमो मुकेश सहनी आदि द्वारा शुभई के भोला राय उच्च विद्यालय ग्राउंड में कार्यकर्ताओं संबोधित करेंगे।
जानकारी के अनुसार 30 अप्रैल को वैशाली लोकसभा क्षेत्र से आरजेडी के उम्मीदवार विजय शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला मुजफ्फरपुर में अपना नामांकन दाखिल करेंगे। इस तरह आरजेडी ने पूरी मुस्तैदी के साथ लोकसभा चुनाव का जिले में आगाज कर दिया है, जबकि एनडीए की ओर से शुरूआत होना अभी बाकी है।
295 total views, 1 views today