वैशाली के पूर्व सांसद बाहुबली रामा सिंह ने आरजेडी से दिया इस्तीफा
गंगोत्री प्रसाद सिंह/हाजीपुर (वैशाली)। वैशाली लोकसभा सीट से राष्ट्रीय जनता दल (राजद) प्रत्याशी विजय कुमार शुक्ला उर्फ मुन्ना शुक्ला ने 30 अप्रैल को अपना नामांकन पर्चा मुजफ्फरपुर में दाखिल किया।
जानकारी के अनुसार बाहुबली मुन्ना शुक्ला के नामांकन कार्यक्रम में वैशाली जिला के हद में लालगंज, वैशाली और मुजफ्फरपुर जिला के हद में साहिबगंज, पारु, बरूराज तथा कांटी क्षेत्र के हजारों राजद कार्यकर्ता चुनाव कार्यालय मुजफ्फरपुर के बीबीगंज में एकत्रित हुए।
बीबीगंज से जुलूस के शक्ल में मुन्ना शुक्ला का नामांकन जुलूस निकला, जिसमें हजारों युवा हरा झंडा और हरा मुरेठा में मुन्ना शुक्ला जिंदाबाद का नारा लगाते मुजफ्फरपुर समाहरणालय परिसर पहुंचे।
मुन्ना शुक्ला के नामांकन के बाद महागठबंधन की एक सभा क्लब मैदान में आयोजित किया गया, जहां महागठबंधन के नेताओं ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया। कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राजद प्रत्याशी मुन्ना शुक्ला ने जनता से वादा किया कि ऐतिहासिक वैशाली का विकास उनकी प्राथमिकता होगी। उन्होंने कहा कि वैशाली में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का एयरपोर्ट बनेगा और उसका विकास होगा।
दूसरी ओर 30 अप्रैल को वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर में वैशाली के पूर्व सांसद रामा सिंह ने लालू यादव की पार्टी आरजेडी से इस्तीफा दे दिया है। बताया जाता है कि आगामी 2 मई को रामा सिंह चिराग पासवान के नामांकन के दिन लोक जनशक्ति (रामविलास) में शामिल हो होंगे।
इन राजनैतिक घटनाओं से लगता है कि इस बार वैशाली लोकसभा क्षेत्र का चुनाव काफी रोचक होगा। वैशाली में रामविलास लोजपा के उम्मीदवार वीणा सिंह का मुकाबला बाहुबली मुन्ना शुक्ला से होगा।
301 total views, 1 views today