सारण के नयागांव में जन सुराज पार्टी कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन
अवध किशोर शर्मा/सारण (बिहार)। सारण जिला के हद में सोनपुर प्रखंड के नयागांव शिव मंदिर के समीप 5 मई को जन सुराज पार्टी का प्रखंड स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन की अध्यक्षता पार्टी के प्रखंड अध्यक्ष मनु लाल भगत जबकि संचालन तनुज शौरभ ने किया।
इस अवसर पर जन सुराज के सारण जिलाध्यक्ष बच्चा प्रसाद राय ने कहा कि बिहार की राजद व एनडीए सरकार ने गरीबों के साथ केवल वादा खिलाफी करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार द्वारा जिस प्रकार बिना तैयारी के जमीन सर्वे का काम शुरू किया गया है, यह हर घर में लड़ाई पैदा करने वाला सर्वे है।
कार्यकर्ता सम्मेलन में बिहार के बदहाल व्यवस्था में परिवर्तन लाने क़े लिए जन सुराज द्वारा लाए जाने वाले संभावित बदलावों और लाभों पर विस्तार से जानकारी दी गयी। आगामी दो महीने में जन सुराज पार्टी द्वारा प्रस्तावित कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई और उनके सफल क्रियान्वयन के लिए रणनीति तैयार की गई। कार्यकताओं ने संगठन के उद्देश्यों को घर-घर तक पहुंचाने और आमजन को जागरूक करने का भी संकल्प लिया।
इस अवसर पर राज्य परिषद सदस्य श्याम बाबु राय ने कहा कि बिहार में 15 साल राजद और 20 साल जदयू गठबंधन की सरकार की कार्य प्रणाली को सभी ने देखा है। कहा कि जिस तरह से बिहार का बदलाव होना चाहिए, वह बदलाव नहीं हो पाया है। इस कारण से बिहारवासी रोजी-रोजगार के लिए पलायन कर रहे है।
अनुमंडल उपाध्यक्ष भरत सिंह, अनुमंडल महासचिव सरोज गुप्ता ने कहा कि बिहार में व्यवस्था परिवर्तन के लिए जन सुराज की भूमिका बेहद अहम है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में जनता एक सशक्त और ईमानदार विकल्प की तलाश में है, जिसे जन सुराज पूरा करने का कार्य कर रहा है।
प्रखंड अध्यक्ष मनु लाल भगत ने कहा कि बिहार की जनता को अब जाति, धर्म से ऊपर उठकर विकसित बिहार,समृद्ध बिहार, खुशहाल परिवार के लिए प्रशांत किशोर के हाथों को मजबूत करना होगा, तभी बिहार वासी खुशहाल रहेंगे।
कार्यकर्त्ता सम्मेलन में जन सुराज के सारण जिला महिला अध्यक्ष अमिता साहनी, अनुमंडल अध्यक्ष भोला सिंह, पूर्व सभापति अशोक सिंह, अनुमंडल अध्यक्ष सुधीर सिंह, संजीत कुमार, नवल कुमार, नागेंद्र राय, पारसनाथ गुप्ता, पंकज चंद्रवंशी, नीरज कुमार, गौतम, सतीश सहित सैकड़ों समर्थक व कार्यकर्ता मौजूद रहे।
36 total views, 36 views today