अंबेडकर चौक पर राजद व हस्तलदनी मजदूर संघ ने फूंका अमित साह का पुतला

एस. पी. सक्सेना/बोकारो। बोकारो जिला के हद में वाशरी रोड कथारा कोलियरी ऑफिस के समीप स्थित अंबेडकर चौक पर 20 दिसंबर की देर संध्या केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का पुतला दहन किया गया। पुतला दहन राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश महासचिव अरुण यादव के नेतृत्व में राजद तथा हस्तलगनी मजदूर संघ द्वारा किया गया।

इससे पूर्व वहां स्थित संविधान निर्माता बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर के मूर्ति पर राजद नेता तथा कार्यकर्ताओं ने मालयार्पण व पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। पुतला दहन के अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए राजद प्रदेश महासचिव अरुण यादव ने कहा कि बाबा साहब केवल संविधान निर्माता ही नहीं बल्कि देश के तमाम पिछड़ों, अति पिछड़ों, जनजाति, आदिम जनजाति, दबे, कुचले गरीबों तथा दलितों के भगवान थे। उन्होंने कहा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा राज्यसभा में बाबा साहेब के संबंध में किए गए आपत्तिजनक टिप्पणी देश के तमाम गरीबों दलितों तथा पिछड़े वर्ग का अपमान है।

इसके लिए जितनी भी निंदा की जाए कम है। उन्होंने गृह मंत्री को इसके लिए माफी मांगने तथा पद त्यागने की मांग की। साथ हीं कहा कि गृहमंत्री के बयान से भाजपा का दोहरा चरित्र उजागर हो गया है। भाजपा संविधान को तोड़ने और समाप्त करने की साजिश कर रही है।

राजद बेरमो तथा गोमिया प्रखंड के संयुक्त तत्वाधान मे आयोजित पुतला दहन के दौरान उपस्थित राजद कार्यकर्ता तथा हस्तलदनी मजदूर संघ द्वारा बाबा साहेब अमर रहे, अमित साह मुर्दाबाद, अमित साह इस्तीफा दो तथा भाजपा सरकार संविधान विरोधी है के नारे लगाए गए।

सभा व पुतला दहन के अवसर पर रजद प्रदेश महासचिव के अलावा बेरमो प्रखंड राजद अध्यक्ष नरेश यादव, हस्तलदनी मजदूर संघ के सचिव राजेश रजवार, युवा मोर्चा लोकल सेल के प्रकाश रविदास, रामचंद्र, कारू साव, सोनू यादव, महावीर यादव, अनवर अंसारी, सुनील कुमार रविदास, रामचंद्र यादव आदि उपस्थित थे।

 44 total views,  3 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *