प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार बीडीओ शैलेंद्र कुमार चौरसिया (Peterwar BDO Shailendra Kumar Chourasiya) के नेतृत्व में 20 जून को प्रखंड के हद में अंगवाली उत्तरी एवं दक्षिणी पंचायत में उपमुखिया का चयन चुनावी प्रक्रिया के तहत कराए गये।
चुनाव में अंगवाली उत्तरी पंचायत में रियाज ने उप मुखिया पद हासिल करने में सफलता पायी जबकि, दक्षिणी पंचायत में मोहन निर्विरोध उपमुखिया बनाये गये।
जानकारी के अनुसार अंगवाली उत्तरी पंचायत भवन में आयोजित चुनाव में कुल 13 वार्ड सदस्यों में दो ने मो. रियाज अहमद एवं भोला राज ने नामांकन पत्र भरे, जिसमें भोला के पक्ष में पांच तो, रियाज के पक्ष में आठ मत पड़े।
इस तरह मो. रियाज तीन मतों से जीतकर उप मुखिया बन गये। अंगवाली दक्षिणी पंचायत भवन परिसर में आयोजित चुनाव में पंचायत के दस वार्ड सदस्यों में मात्र एक सदस्य मोहन मांझी ने नामांकन भरे और वे निर्विरोध उप मुखिया पद पर आसीन हुए।
इस अवसर पर बीडीओ चौरसिया ने दोनो पंचायत के नवनिर्वाचित मुखिया क्रमशः धर्मेंद्र कपरदार, अनिता सोरेन तथा उप मुखिया रियाज अहमद, मोहन मांझी सहित सभी वार्ड सदस्यों को पद एवं गोपनीयता की सामूहिक रूप से शपथ दिलाई।
मौके पर उत्तरी पंचायत में बीडीओ के साथ कल्याण पदाधिकारी केसी दोराई बुरू, बड़ा बाबू गुलाम रसूल, लाल किशोर, पंचायत सचिव बरूण ठाकुर, रोजगार सेवक वीरेंद्र महतो, अजीत रविदास, गौतम पाल, बैजनाथ रविदास, अमित मिश्रा, निताई रजवार, आदि।
आले नबी अंसारी, मनोज रविदास, रॉकी कमार, सत्यजीत मिश्रा, उमाशंकर तथा दक्षिणी पंचायत में बीडीओ के अलावा रोजगार सेवक मो. शफीक आलम, पंचायत समिति सदस्य जीतलाल सोरेन, अशोक प्रग्नेत, दुलीचंद मांझी, लोविश्वर मरांडी सहित दर्जनों ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
277 total views, 1 views today