क्षेत्र के अधिकारियों, महिला नेत्रियों व् नेताओं ने दर्ज करायी उपस्थिति
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार(बोकारो)। सीसीएल ढोरी क्षेत्र के महाप्रबंधक मनोज कुमार अग्रवाल (Manoj Kumar Agrawal) ने 26 मार्च को अपने आवास में श्रीरामचरित मानस का महत्वपूर्ण भाग ‘सुंदरकांड’ महापाठ का अनुष्ठान आयोजित किया। जीएम अग्रवाल की माता पुष्पारानी अग्रवाल के जन्मदिन के अवसर उक्त आयोजन किया। जिसमें महाप्रबंधक अग्रवाल की धर्मपत्नी अर्चना अग्रवाल एवं पुत्र सुभम कुमार ने संयुक्त रूप से अनुष्ठान की शुरुवात की।
इस अवसर पर धनबाद के पंकज सांवरिया एवं टीम द्वारा लयबद्ध तरीके से तथा समझाकर पाठ को ढाई घण्टे में पूरा किया। यहां उपस्थित महिला पुरूष वर्ग के लोग बड़ी संयम से पाठ को दुहरा रहे थे। मानो वारावरण पूर्ण भक्तिमय सा हो गया था। जीएम अग्रवाल ने तीनों प्रक्षेत्र के अधिकारियों, राजनीतिक दलो के नेताओं, यूनियन प्रतिनिधियों व समाज सेवियों का तथा उनकी धर्मपत्नी ने महिला नेत्रियों का स्वागत किया। यहां उपस्थित सभी धर्म पिपासुओं ने बढ़ चढ़कर अनुष्ठान में भागीदारी निभाई। नेताओं में पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय, बसपा नेता लालचंद महतो, कांग्रेस के कुमार गौरव सहित बोकारो एवं करगली जीएम एम कोटेश्वर राव, कथारा जीएम एम के पंजाबी, नप एवं बाजार समिति के पदाधिकारी, ग्रामीण, समाजसेवी, रामायण प्रेमी आदि शामिल हुए।सीसीएल ढोरी क्षेत्र के अधिकारी व कर्मचारियों ने देर रात तक कार्य मे जुटकर हाथ बटाते रहे।
415 total views, 1 views today