फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro district) के हद में जरीडीह थाना (Jaridih police station) क्षेत्र स्थित एनएचआई 23 मुख्य सड़क से ट्रैफिक कंट्रोल के मनमानी के चलते विभिन्न वाहनों से छाई, बिना पर्दा ढके कोयला ढुलाई का काम धड़ल्ले से चल रहा है।
परिवहन विभाग (Transport Department) के अनुसार सार्वजनिक रूप से सड़क मार्ग से बिना पर्दा ढके किसी भी प्रकार की डस्ट, छाई, ईंट, बालू, गिट्टी और कोयला ढुलाई करना दण्डनीय अपराध है।
जानकारी के अनुसार प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़क पर प्रतिदिन सैकड़ों विभिन्न स्तरीय गाड़ियों के द्वारा बिना पर्दा डाले धड़ल्ले से आवागमन जारी है। ऐसे ही गाड़ियों के द्वारा उड़ते डस्ट, छाई, ईंट, गिट्टी, बालू तथा कोयले की धूल से दुर्घटनाओं की संभावना बढ़ती है।
इस प्रकार की गाड़ियों पर रोक लगाने से प्रतिदिन होनेवाली अचानक दुर्घटनाओं पर रोक लग सकेगी। इसके लिए प्रशासनिक अधिकारियों के द्वारा सख्ती के साथ साकारात्मक पहल करने की जरूरत है।
533 total views, 1 views today