विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में गोमियां फुटबॉल मैदान में आयोजित टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में राइजिंग स्टार गोमिया ने आईईपीएल क्रिकेट टूर्नामेंट पर कब्जा जमाया। इस अवसर पर आईएल कंपनी के महाप्रबंधक (जीएम) राकेश कुमार सहित कई गणमान्य मौजूद थे।
गोमियां स्थित आईईपीएल फुटबॉल मैदान में 30 दिसंबर को आयोजित टेनिस बॉल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मैच राइजिंग स्टार गोमियां एवं गेम चेंजर साड़म के बीच खेला गया।
टॉस जीतकर राइजिंग स्टार ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओभर में 112 रन बनाया तथा गेम चेंजर को 113 रन का टारगेट दिया।
जवाबी पारी खेलते हुए गेम चेंजर की टीम ने तेरह ओवर में सभी विकेट गवां कर महज 62 रन ही बना पायी। राइजिंग स्टार ने 50 रनों से जीत हासिल करते हुए टूर्नामेंट पर अपना कब्जा जमाया। मैच में बेहतरीन प्रदर्शन करने के लिए मैन ऑफ दी मैच नसीम एवं प्रवीण कुमार को संयुक्त रूप से घोषित किया गया।
इसके अलावा मैन ऑफ दी सीरीज खेमन कुमार, बेस्ट बैट्स मैन रिंकू कुमार, बेस्ट बॉलर नसीम एवं बेस्ट कैच पकड़ने के लिए माइकल थापा को पुरस्कार प्रदान किया गया। विजेता एवं उप विजेता टीम के खिलाड़ियों को आईईपीएल के जीएम राकेश कुमार, राजीव कुमार, आशीष कुमार, पंकज पांडेय, मुखिया शांति देवी सहित मौजूद प्रतिनिधियों के हाथों पुरस्कृत किया गया।
224 total views, 1 views today