फिरोज आलम/जैनामोड़(बोकारो)। जरिडीह (Jaridih) और कसमार प्रखंड के 17 पंचायत में इंडिगो रीच,धर्मपाल सत्यपाल समूह (Dharmpal Satyapal Group) के वित्तीय सहयोग से 24 मार्च को वेलफेयर डे (हक़ और अधिकार दिवस/कल्याण दिवस ) मनाया गया। इस दिवस को मनाने का मूल मकसद सामाजिक सुरक्षा योजना को लेकर पंचायत स्तरीय दिवस का आयोजन करना, सामाजिक सुरक्षा योजना के बारे में समुदाय में जागरूकता लाना, सम्बंधित योजनाओं के वंचित एवं सुयोग्य लाभुकों के आवेदन की प्रक्रिया करवाना है।
हर नागरिक को सरकार द्वारा विभिन्न सरकारी योजनाओं और कानून के तहत अनेकों प्रकार के हक और अधिकार प्रदान किये गए हैं। सही जानकारी के आभाव में योग्य लाभुक इससे वंचित रह जाते हैं। इस बार कोई लाभुक या जरुरतमंद व्यक्ति वंचित न रह जाए इसलिए प्रदान तेजस्विनी और जागृति महिला संघ ने वेलफेयर डे( हक़ और अधिकार दिवस) मनाने का निर्णय लिया। 24 मार्च को जरीडीह के 12 पंचायतों (अराजू, बेल्डीह, भस्की, गान्गजोरी, अरालडीह, गैछान्दा, चिलगड्डा, बांधडीह उत्तरी और दक्षिणी टाँडमोहनपुर, बाराडीह, बारू) और कसमार प्रखंड के 5 पंचायत (मुर्हुल्सुदी, हिसीम, खैराचातर, बरैकला और दुर्गापुर) में मनाया गया। इस आयोजन में पंचायत से मुखिया, वार्ड सदस्य और पंचायत स्तरीय क्रमि समूह की दीदियाँ, ग्राम पंचायत फेशिलीटेटर और ग्राम पंचायत हेल्प डेस्क प्रदान संस्था से सौरभ, जुबा, पीयुसमई, सुर्जोदय, सूरज, वेदप्रकाश, निशि और तेजस्विनी महिला संघ से संतोष, आनंद, मोहिब उपस्थित थे। इस दिवस की तैयारी काफी पहले से प्रारंभ की गयी थी। सबसे पहले हक़ अधिकार के प्रशिक्षकों को अलग अलग योजना को लेकर प्रशिक्षण दिया गया। सभी ट्रेनर अपने अपने क्षेत्र के ग्राम संगठन और महिला समूहों में लोगों को जागरूक किया और अलग अलग योजना का आवेदन प्रक्रिया को लेकर दीदियों और दादाओं में समझ बनायीं। बताया गया कि 24 मार्च को पंचायत में वेलफेयर डे (हक़ और अधिकार दिवस) मनाया जायेगा जिसमे सभी दादा और दिदि जिस योजना के लिए योग्य हैं या किसी तरह का शिकायत है तो उनको भाग लेना है और आवेदन करना है।
प्रशिक्षण प्रारंभ होने से पहले ही प्रखंड विकास पदाधिकारी और पंचायत के प्रतिनिधियों को वेलफेयर डे (हक़ और अधिकार दिवस) को लेकर पत्र के माध्यम से जानकारी दी गयी थी। इसके बाद 23 मार्च को जरिडीह और कसमार प्रखंड में जागरूकता रथ के द्वारा लोगों को जागरूक किया गया। वेलफेयर दिवस में पेंशन, राशन, मनरेगा, सुकन्या समृधि योजना को लेकर ग्रामीणों का आवेदन तैयार करवाया गया। शाम तक 17 पंचायतो से लगभग 1000 आवेदन और शिकायत जमा हो चुके थे।
337 total views, 1 views today