एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। समस्तीपुर जिला के हद में नगर परिषद ताजपुर के मुख्य पार्षद पद उम्मीदवार बंदना कुमारी का चुनाव चिन्ह टमटम की लोकप्रियता मतदाताओं के सिर चढ़कर बोल रही है। आलम यह है कि उत्साहित मतदाताओं ने अपने चहेते उम्मीदवार महिला अधिकार कार्यकर्ता बंदना कुमारी को टमटम की सवारी कराया।
जानकारी के अनुसार बीते 10 दिसंबर की देर शाम कुछ उत्साही मतदाताओं ने टमटम पर उम्मीदवार बंदना को बैठाकर ताजपुर, भेरोखरा, रहीमाबाद, कस्बे आहर, आदि।
हरिशंकरपुर बघौनी के मुख्य मार्गों का भ्रमण कराते हुए मार्ग से गुजर रहे मतदाताओं से 18 दिसंबर को टमटम चुनाव चिन्ह पर बटन दबाकर ताजपुर के विकास का अवरुद्ध रास्ते को खोलकर विकास की गति तेज करने के लिए टमटम छाप को विजयी बनाने की अपील की। रहिवासियों ने भी उम्मीदवार बंदना का बिजयी होने को लेकर समर्थन में अभिवादन किया।
246 total views, 1 views today