प्रहरी संवाददाता/मुंबई। युवतियों और महिलाओं के साथ फब्तियां कसने व छेड़खानी करने वाले रिक्शा चालक को तिलक नगर पुलिस ने धर दबोचा है। उत्तर प्रदेश के रहने वाले रिक्शा चालक शाहनवाज अंसारी (23) फिलहाल साकीनाका में रहता है। पुलिस ने इस मामले को महाराष्ट्र अपराध अधिनियम के साथ -साथ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। फिलहाल अदालत ने आरोपी अंसारी को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है।
मिली जानकारी के अनुसार विद्याविहार पूर्व रेलवे स्टेशन से निकलने वाली महिलाएं और युवतियों को रिक्शे पर बैठकर अश्लील इशारे और फब्तियां कसने वाले रिक्शा चालक शाहनवाज अंसारी (23) की इस हरकतों से परेशान एक युवती ने शिवसैनिकों को इसकी जानकारी दी।
इस जानकारी के आधार पर शिवसैनिकों का काफिला उक्त रिक्शा चालक पर रखने लगा। इसके बाद योजनाबद्ध तरिके से महिलाओं ने उक्त रिक्शा चालक को पकड़ कर शिवसैनिकों के हवाले कर दिया। इसके बाद शिवसैनिकों ने उक्त रिक्शा चालक की पिटाई करते हुए घाटकोपर पूर्व स्थित राजावाड़ी हॉस्पिटल तक ले गए।
इनमें महादेव रक्शे, सचिन भांगे, अजिंक्य वाणी, सागर सोनावणे, चंद्रकांत हल्दनकर, अशफाक अंसारी और बड़ी संख्या में विभाग की महिला -पुरुष व अन्य नागरिक मौजूद थे। इस घटना के बाद प्रकाश वाणी ने प्रशासन से तुरंत स्ट्रीट लाइट और सीसीटीवी लगाने की मांग की है।
गौरतलब है कि हॉस्पिटल परिसर में हुए इस घटना की जानकारी तिलक नगर पुलिस के मौजूदा वरिष्ठ अधिकारी दत्तात्रय पाटिल को मिली। तिलक नगर पुलिस की टीम स्थल पर पहुंचकर आरोपी शाहनवाज अंसारी को अपने कब्जे में ले लिया।
वरिष्ठ अधिकारी पाटिल की देख रेख में अंसारी पर महाराष्ट्र अपराध अधिनियम के साथ -साथ भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज कर उसे अदालत में पेश किया। यहां अदालत ने आरोपी को दो दिनों के लिए पुलिस हिरासत में भेज दिया है। कयास लगाया जा रहा है कि आरोपी को इस मामले में पुलिस हिरासत बढ़ाई जा सकती है।
Tegs: #rickshaw-puller-who-molested-women-in-police-custody
177 total views, 1 views today