एस. पी. सक्सेना/बोकारो। देश के प्रधानमंत्री तथा केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत 21 सितंबर को बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के खेतको पंचायत भवन में चावल व् मिट्टी संग्रह किया गया। अभियान का नेतृत्व पंचायत की मुखिया अनवरी खातून कर रही थी।
इस अवसर पर खेतको पंचायत के विभिन्न वार्डों के वार्ड सदस्य अपने वार्ड क्षेत्र के घरों से मिट्टी तथा चावल एकत्रित कर मुखिया के सुपुर्द किया। मिट्टी संग्रह कार्यक्रम पंचायत सचिवालय में आयोजित किया गया।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पेटरवार प्रखंड कांग्रेस अध्यक्ष मोहम्मद शब्बीर अंसारी उपस्थित थे। अंसारी ने बताया कि मेरी माटी मेरा देश के तहत अभियान हमारे देश के वीर सपूतो को समर्पित है। कहा कि देश को आजादी दिलाने वाले वीर बलिदानियों तथा देश के रक्षकों के नाम यह समर्पित है, इसलिए इसमें किसी प्रकार की राजनीति नहीं होना चाहिए। इसीलिए उक्त अभियान के तहत चावल और मिट्टी संग्रह किया गया है।
मुखिया अनवरी खातून ने कहा कि गांव के रहिवासियों के घरों से लाये गये मिट्टी और चावल को इकट्ठा कर आगामी 30 सितंबर को पेटरवार प्रखंड कार्यालय को सौंपी जायेगी। वहां से यह मिट्टी देश की राजधानी दिल्ली ले जाया जाएगा। जहां आजादी के बलिदानी व् वीरांगनाओं के सम्मान के लिए बन रहे अमृत वन में उपयोग हो सकेगा।
इस अवसर पर उपरोक्त के अलावा वार्ड सदस्य मोहम्मद फारूक, नोमानी अंसारी, पंसस राजू यादव, पंचायत सेवक भरत लाल, सेविका सुलेखा देवी सहित अन्य वार्डों के वार्ड सदस्य व् ग्रामीण रहिवासी उपस्थित थे।
146 total views, 1 views today