एस. पी. सक्सेना/बोकारो। ग्रामीण विकास विभाग भारत सरकार के उप सचिव आरती शर्मा की अध्यक्षता में 22 नवंबर को बोकारो जिला समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में बैठक आयोजित किया गया। बैठक में विकसित भारत, संकल्प यात्रा की तैयारी को लेकर जिले के अधिकारियों के साथ समीक्षा किया गया।
जानकारी के अनुसार यह यात्रा देश भर में विकास और प्रगति को गति देने के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण पहल है। इसे लेकर केंद्र व् राज्य सरकार काफी संवेदनशील है।
उक्त समीक्षा बैठक के मौके पर बोकारो जिला उपायुक्त कुलदीप चौधरी, पुलिस अधीक्षक प्रियदर्शी आलोक, उप विकास आयुक्त कीर्तिश्री, अपर नगर आयुक्त, अपर समाहर्त्ता मेनका उपस्थित थे।
समीक्षा बैठक को संबोधित करते हुए उप सचिव आरती शर्मा ने कहा कि हर पात्र व्यक्ति तक केंद्र सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए केंद्र सरकार की ओर से विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू की गई है।
उन्होंने कहा कि विभिन्न पंचायतों में शिविर आयोजित कर योजनाओं से वंचित पात्र रहिवासियों को चिन्हित करें और मौके पर ही पंजीकरण के साथ उन्हें लाभान्वित किया जाए।
102 total views, 2 views today