विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। हर घर तिरंगा को लेकर 27 जुलाई को बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में गोमिया प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गोमियां के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) कपिल कुमार एवं अंचलाधिकारी (सीओ) संदीप अनुराग टोपनो मुख्य रूप से मौजूद थे।
आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य पर गोमियां प्रखंड कार्यालय में हर घर तिरंगा लगाने की समीक्षा बैठक की गयी। समीक्षा बैठक में प्रखंड कर्मियों को बीडीओ कपिल कुमार ने कई दिशा निर्देश दिये। इस बैठक में बीडीओ ने कहा कि प्रत्येक सरकारी एवं अर्द्ध सरकारी विभाग में झंडे को लगाया जाएगा।
उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका एवं सहिया के माध्यम से झंडो का वितरण आम रहिवासियों तक किया जायेगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सरकार (Government) के सभी पदाधिकारी, कर्मचारी एवं मानदेय में कार्यरत कर्मचारियों को 13 अगस्त से 15 अगस्त तक अपने घरो मे झंडा लगाने का निर्णय लिया गया।
मौके पर उपरोक्त के अलावा गोमियां के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी (सीडीपीओ) अलका रानी, पशुपालन पदाधिकारी सुरेश कुमार, बीपीएम कांति कुमारी, ललिता कुमारी, पंचायत सचिव, जनसेवक, रोजगार सेवक सहित कई प्रखंड एवं अंचल कर्मी मौजूद थे।
248 total views, 1 views today