एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित सभागार में बीते 11 मई को बीडीओ मधु कुमारी की अध्यक्षता में बैठक किया गया। उक्त बैठक में जल जीवन मिशन के तहत हर घर जल नल योजना के रख रखाव एवं संचालन को लेकर समीक्षा की गई।
जानकारी के अनुसार उक्त बैठक में बेरमो प्रखंड के हद में विभिन्न पंचायतो के मुखिया, जलसहिया व पंचायत सचिव मुख्य रूप से उपस्थित थे। यहां जल कर में बढ़ोतरी, पंचायत से जल प्रमाण पत्र हासिल करना व हर घर जल नल योजना के तहत पंचायत में पेयजल आपूर्ति करने पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर यूनीसेफ के सहयोगी धनश्याम साहू ने कहा कि बेरमो प्रखंड में जलापूर्ति योजना आगे बढ़ाना है। इसके लिए संबंधित मुखिया और जल सहिया दीदी के बीच आपसी सहमति होना चाहिए, ताकि पंचायत में जलापूर्ति सुचारू हो सके।
उन्होंने कहा कि जो जल सहिया दीदी पंचायत के कार्य करने में पीछे है उसे ग्राम सभा कर हटा कर नए जल सहिया का गठन किया जाय। उन्होंने कहा कि पंचायतो में ग्राम सभा कर जलकर में बढ़ोतरी किया जाय। जिससे रख रखाव में सुविधा होगी।
मौके पर कनीय अभियंता पीएचडी सुबोध कुमार, पंचायत सचिव दिलीप गंझू, गजेंद्र वर्मा, धीरेंद्र रजक, बीरेंद्र कुमार, भुनेश्वर तुरी, अनिरुद्ध कुमार, मुखिया चंद्रदेव घांसी, कामेश्वर महतो, दुर्गावती देवी, आरती देवी, पुष्पा देवी, कविता सिंह जलसहिया उषा देवी, सीता देवी, रीना देवी, अर्चना घोष, अंजनी देवी आदि मौजूद थे।
177 total views, 1 views today