बढ़ते कोरोना को ले समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन

उपायुक्त ने जिले में कोविड सेन्टरों की संख्या बढ़ाने का दिया निर्देश
कोविड टेस्टिंग व वैक्सिन की गति को बेहतर करने की आवश्यकता-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप को रोकने के उद्देश्य से देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री Deoghar district deputy commissioner Manjunath bhajantri) अध्यक्षता में 5 अप्रैल को समाहरणालय सभागार में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा जानकारी दी गयी कि पिछले कुछ दिनों से देवघर के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते खतरे को देखते हुए डरने की बजाय सतर्क और सावधान रहने की जरूरत है।
बैठक में उन्होंने कहा कि वर्तमान में कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने की वजह है कि जिला प्रशासन द्वारा जांच में तेजी लाई गई है। साथ ही कोरोना संक्रमित मरीज के संपर्क में आये व्यक्तियों के पहचान करने एवं उनके जांच में भी तेजी लाई गई है। जिसका परिणाम है, कि जिले में कोरोना संक्रमण के मामले में बढ़ोतरी हुई है। इसके अलावे कोरोना संक्रमण के रोकथाम और बचाव को लेकर जिले में विशेष जांच अभियान भी चलाया जा रहा है। ऐसे में वैसे व्यक्ति जिनमे संक्रमण के लक्षण दिख रहे हैं उन सभी को जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के सहयोग से होम कोरेन्टाईन किया जा रहा है।
समीक्षा बैठक के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित करते हुए कहा कि जिले के सभी कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड हॉस्पिटल में डॉक्टर, एएनएम स्वास्थ्यकर्मी की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी की सूची नाम एवं मोबाइल नंबर के साथ उपायुक्त कार्यालय में उपलब्ध कराए ताकि जरूरत पड़ने पर उनसे संपर्क करते हुए उचित दिशा निर्देश दिया जा सके। उन्होंने सिविल सर्जन को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि जितने भी बाहर से आने वाले लोग हैं उन्हें होम क्वॉरेंटाइन में भेजा जाए एवं उनकी पूरी विवरणी मोबाइल नंबर के साथ संधारित रखें, ताकि आवश्यकता पड़ने पर दोनों ओर से संपर्क साधा जा सके। उपायुक्त ने कहा कि जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जिले में नए कोविड केयर सेंटर, डेडिकेटेड कोविड अस्पतालों को चिन्हित करें, ताकि संक्रमित लोगो को बेहतर से बेहतर सुविधा दी जा सके। साथ हीं जिले में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामले को देखते हुए कम से कम 300 बेड की अतिरिक्त व्यवस्था करने का निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिया। उपायुक्त द्वारा जिले में टेस्टिंग व वैक्सिन के अलावा कोरोना संक्रमण के तहत किये जा रहे कार्यो यथा- संक्रमित मरीज की जाँच, उनका इलाज, आईसोलेशन सेंटर व क्वारंटाइन सेंटर की सुविधा, संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये लोगो की ट्रेसिंग एवं जिले में चल रहे कोरोना से संबंधित स्वास्थ्य जांच के अलावे स्वास्थ्य विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यों की वास्तुस्थिति से अवगत हुए। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि जिले में कोरोना जांच की संख्या में तेजी लाए। साथ ही जांच रिपोर्ट को भी अपडेट रखें। वैसे व्यक्ति जो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आये हो उनको चिन्हित करते हुए सभी व्यक्तियों के जांच हेतु और अधिक टीम का गठन किया जाय, ताकि जल्द से जल्द कोरोना संक्रमित मरीजों के संपर्क में आये व्यक्तियों को चिन्हित कर जांच किया जा सके।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने सिविल सर्जन को निदेशित किया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुरूप कोविड केयर हॉस्पिटल में इम्युनिटी बूस्टर से संबंधित सारी सामग्रियों की पर्याप्त व्यवस्था रखे। सबसे महत्वपूर्ण वर्तमान में जिले में स्वास्थ्य टीम का गठन कर रैंडम जांच किया जाय, ताकि समय रहते जिले में कोरोना संक्रमण को फैलने से रोका जा सके। बैठक के दौरान उपायुक्त ने सभी प्रखंडों के प्रखंड चिकित्सा पदाधिकारी के माध्यम से कोविड-19 से संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार कर लोगों से अपील किया जाय कि उनके द्वारा कोरोना संक्रमण से संबंधित किसी भी प्रकार के लक्षण दिखे तो उसे छुपाएँ नहीं बल्कि उसका समुचित इलाज कराए। बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने आईएमए के सदस्यों व चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान में देवघर जिला के हद में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण हो जाती है। ऐसे में सभी से यह आग्रह होगा कि अपने स्तर से लोगों को कोविड वैक्सिनेशन व कोरोना संक्रमण के प्रति जागरूक करते रहें, ताकि संक्रमण के खतरे से बचा जा सके।
बैठक दौरान सिविल सर्जन डाॅ0म युगल किशोर चौधरी, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी एबी रॉय, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, प्रभारी पदाधिकारी गोपनीय शाखा विवेक कुमार, डाॅ विधु, डाॅ मनीष, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमार विद्यार्थी, आईएमए के सदस्य एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 241 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *