पंजा लड़ाई प्रतियोगिता में करण बना चैंपियन
रंजन लाला/कसमार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में कसमार प्रखंड के खैराचातर में प्रहरी मेला कमिटी की ओर से आयोजित पंजा लड़ाई प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला 2 अप्रैल को आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जामकुदर का करण रजवार ओवरऑल चैंपियन बना। जबकि अलग-अलग वेट कैटेगरी में कसमार के सोहेल अंसारी व करण कुमार को पुरस्कार दिया गया।
इस अवसर पर प्रहरी मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया। बताया गया कि बजते 16 मार्च को बारिश के कारण इस प्रतियोगिता का फाइनल नहीं कराया जा सका था।
मौके पर उपस्थित वक्ताओं ने कहा कि प्रहरी मेला में बोकारो जिला में पहली बार आयोजित पंजा लड़ाई प्रतियोगिता के प्रतिभागियों में काफी उत्साह व् उमंग देखा गया। आने वाले वर्षों में भी इस प्रतियोगिता को और भी भव्य तरीके से आयोजित करने की बात कही गई।
इस आयोजन को सफल बनाने के लिए खेल प्रभारी सौरभ कुमार राय उर्फ मोंटी राय और उनके साथियों को मेला कमेटी के पदाधिकारियों ने सम्मानित किया। मौके पर प्रहरी मेला कमेटी की समीक्षा बैठक किया गया। इसकी अध्यक्षता मेला कमेटी के अध्यक्ष घनश्याम महतो ने की।
बैठक के दौरान 23वें प्रहरी मेला की कमियों और खूबियों की चर्चा की गयी तथा आने वाले वर्षों में इसे और भी व्यापक रूप देने का निर्णय लिया गया। वक्ताओं ने कहा कि 23 वर्षों में प्रहरी मेला इस क्षेत्र में सामाजिक और सांस्कृतिक जन चेतना लाने में मील का पत्थर साबित हुआ है।
इस अवसर पर बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के संयोजक संतोष कुमार नायक ने मेला को सफल बनाने के लिए कमेटी के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया।
मौके पर पूर्व जिप सदस्य विमल कुमार जयसवाल, मेला के व्यवस्थापक रामसेवक जयसवाल, संरक्षक मंडल के तपन कुमार झा, उमेश कुमार जयसवाल, पंकज कुमार जयसवाल, सुनील कुमार कपरदार, अशोक कुमार सिंह, डॉ जीतलाल महतो, अखिलेश्वर महतो, राजेश कुमार राय, विनोद कुमार महतो रसलीन, विमल राय, शेखर शरदेंदु, इब्राहिम अंसारी, सूरज प्रकाश जयसवाल, नीरज भट्टाचार्य, आदि।
सिद्धेश्वर प्रजापति, मनोज हेंब्रम, सुंदरलाल घांसी, संदीप राय, भोला कपरदार, डब्लू शर्मा, दीपक कुमार जयसवाल, अशोक कालिंदी, अमित कुमार जयसवाल, अमित सिंह प्रेमजीत, जितेंद्र कुमार डे, प्रेमचंद महतो, संजय कुमार डे, अभिषेक जयसवाल, अंकुश, अंतु राय, अभिनव, ऋषभ, अविनाश, राजा राय, अनुज, सुरज, प्रेम राय आदि मौजूद थे। संचालन दीपक सवाल ने किया।
274 total views, 2 views today