एस. पी. सक्सेना/बोकारो। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की समीक्षा बैठक 15 जनवरी को बोकारो जिला के हद में जारंगडीह स्थित के. बी. कॉलेज में आयोजित किया गया। अध्यक्षता कॉलेज के प्राचार्य लक्ष्मी नारायण तथा कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ प्रभाकर कुमार के नेतृत्व में की गई।
इस अवसर पर प्राचार्य लक्ष्मी नारायण ने कहा कि समीक्षा बैठक में एनएसएस के स्वयं सेवकों के वर्ष भर के क्रिया कलापो, गतिविधियों पर चर्चा की गई। डॉ प्रभाकर कुमार ने बताया कि सात दिवसीय स्पेशल यूनिट कैंप का आयोजन किया जाना है, इसके लिए आज स्वयं सेवकों को रजिस्ट्रेशन फॉर्म उपलब्ध करवाया गया।
समीक्षा बैठक में सभी एनएसएस स्वयं सेवकों के वर्ष भर की उपलब्धियों पर लेखा जोखा किया गया। नए सत्र के छात्र छात्राओं से भी स्वयं सेवकों के लिए नांमाकन फॉर्म के आवेदन की मांग की गयी।
29 total views, 29 views today