मजदूरों को हक और अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे-कमलेश
एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के चपरी गेस्ट हाउस में 26 जुलाई को जनता मजदूर संघ ढोरी क्षेत्र की समीक्षा बैठक किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता क्षेत्रीय अध्यक्ष धीरज पांडेय तथा संचालन विकास कुमार सिंह ने किया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि सीसीएल सलाहकार समिति सदस्य सह सीसीएल अध्यक्ष जनता मजदूर संघ कमलेश सिंह ने कहा कि जमसं संगठन मजदूर हित के लिए हमेशा आगे बढ़कर कार्य करता है। उन्होंने कहा कि मजदूरों को हक और अधिकार प्रबंधन से लड़कर दिलाएंगे। कहा कि यूनियन मजदूरों का सम्मान को कभी झुकने नहीं देगी।
रीजनल कमेटी के सदस्य सह सीसीएल सेफ्टी बोर्ड सदस्य रविंद्र नाथ सिंह और रीजनल सचिव ओम प्रकाश सिंह उर्फ टीनू सिंह ने कहा कि सभी समस्याओं पर रीजनल कमेटी द्वारा गौर किया गया तथा समस्याओं का निदान करने का आश्वासन दिया।
बैठक में सीसीएल वेलफेयर बोर्ड सदस्य सुखदेव प्रसाद, रीजनल उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, गोल्डन प्रसाद यादव, बीएंडके क्षेत्रीय अघ्यक्ष राहुल कुमार, कथारा क्षेत्रीय सचिव कामोद प्रसाद ने कहा कि ढ़ोरी क्षेत्र मे आउटसोर्सिंग कंपनी के अधीन कार्यरत ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है।
ठेका मजदूरों की हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिल रहा है। कहा गया कि कोयला खदान की स्थिति भी काफी बदहाल है। सीसीएल प्रबंधन को सिर्फ कोयला उत्पादन से मतलब है। ठेका मजदूरों की स्थिति बदतर है। कहा गया कि हाई पावर कमेटी की अनुशंसा का लाभ सही रूप से नहीं मिलता है।
कोयला खदान की स्थिति भी काफी खराब है। प्रबंधन डीजीएमएस के गाइड लाइन का उल्लंघन कर कोयला उत्पादन कर रही है। बैठक में ढोरी क्षेत्र में मजदूरो से संबंधित समस्याओं को विस्तार पूर्वक रखा गया। कहा गया कि मजदूरों की सुविधा में कटौती क्यों की जा रही है। यह सरासर गलत है। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य सदस्यता बढ़ाने एवं संगठन को मजबूत करने पर जोर दिया गया।
मौके पर जितेंद्र त्रिपाठी, नवीन श्रीवास्तव, आशीष झा, उज्जवल मुखर्जी, श्याम सुंदर राम, कौशल कुमार, संजय कुमार रजक, बसंत कुमार करमाली, उमेश कुमार, रॉकी कश्यप, विभा सिंह, प्रमिला पांडेय, रजनी देवी, शंकर बाउरी, गबरू तांती, गुरू पदो बाउरी, भूपेंद्र मिश्रा, धर्मेंद्र सिंह, जितेंद्र सिंह, जयशंकर उपाध्याय सहित दर्जनों गणमान्य मौजूद थे।
145 total views, 1 views today