प्रहरी संवाददाता/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में तेनुघाट अतिथि भवन में 13 जनवरी को बिजली विभाग द्वारा एक अहम बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता विभाग के महाप्रबंधक धनबाद कर रहे थे।
इस अवसर पर महाप्रबंधक हरेंद्र कुमार सिंह (General Manager Harendra Kumar Singh) ने बताया कि यह मासिक राजस्व की समीक्षा बैठक है। जिसमे कंज्यूमर के बकाया बिजली बिल की वसूली, डिफॉल्टर कंज्यूमर, सर्टिफिकेट केस एवं अवैध कनेक्शन सहित बिजली से संबंधित अन्य विषयों पर चर्चा की गई। समीक्षा बैठक में मुख्य रूप से वसूली को लेकर जोर दिया गया।
इस मौके पर चास सर्किल के अधीक्षण अभियंता विद्युत डीएन साहू, कार्यपालक अभियंता चास उमेश राम, कार्यपालक अभियंता सीताराम मारवाड़ी, कार्यपालक अभियंता तेनुघाट समीर कुमार, सहायक अभियंता तेनुघाट गिरधारी सिंह मुंडा, कनीय अभियंता नरेन्द्र मिंज सहित बिजली कर्मी दुलार चंद यादव, सकील अंसारी, बबलू, काशी सहित दर्जनों कर्मी मौजूद थे।
153 total views, 1 views today