सरकारी कार्यालयों में बिना मास्क के अनुमति निषेध-उपायुक्त
एस.पी.सक्सेना/देवघर(झारखंड)। देवघर जिला उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री Deoghar district deputy commissioner Manjunatha Bhajantri) की अध्यक्षता में 16 मार्च को समाहरणालय सभागार में जिला कोविड वैक्सिन टाॅस्क फोर्स व जिला सर्विलांस कमिटि की समीक्षा बैठक आयोजित किया गया। इस दौरान उपायुक्त ने प्रथम चरण, कोविड वैक्सिन के सेकेंड डोज, निजी अस्पतालों में वैक्सिन देने की स्थिति में चल रहे वैक्सिनेशन की प्रक्रिया व वैक्सिन लेने वाले स्वास्थ्य कर्मियों, चिकित्सकों के स्वास्थ्य स्थिति से अवगत हुए।
बैठक में कोरोना संक्रमण के बढ़ रहे मामलों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि जिले में कोविड टेस्टिंग व वैक्सिनेशन की गति को बढ़ाने की आवश्यकता है, ताकि सही तरीके से माॅनिटरिंग किया जा सके। वर्तमान में सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों के आलोक में स्कूल, काॅलेज व अन्य सार्वजनिक स्थल आदि पूर्ण रूप से खुल रहे हैं। ऐसे में आवश्यक है कि बाहर से आने वाले लोगों पर विशेष ध्यान दिया जाय। साथ हीं कोविड टेस्टिंग को गति देने के उदेश्य से सभी सरकारी कार्यालयों के अलावा थाना, स्कूल, मंदिर, नगर निगम, बैंक, पुलिस लाईन, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन एवं अन्य सार्वजनिक स्थलों पर कैम्प का आयोजन कर कोविड टेस्टिंग की व्यवस्था की जाय, जिससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सके।
समीक्षा के क्रम में उपायुक्त ने प्रथम चरण के पश्चात द्वितीय चरण में वैक्सिन देने की तैयारियों व अन्य व्यवस्थाओं से अवगत हुए। नगर निगम के सफाई मित्रो व जिला समाज कल्याण विभाग के कर्मियों, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिकाओं, शिक्षकों को वैक्सिन देने की तैयारियों के अलावा द्वितीय चरण में कर्मियों व अधिकारियों को दिये जाने वाले वैक्सिन के साथ-साथ सरकार द्वारा जारी गाईडलाईन के अनुसार किये जाने वाले कार्यों को लेकर विस्तृत चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। समीक्षा के क्रम में उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने कोविड संक्रमण को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को निदेशित किया कि जिले के सभी सरकारी कार्यालयों में मास्क की अनिवार्यता को पूर्ण रूप से लागू करें। साथ हीं बिना मास्क के कार्यालय में किसी भी व्यक्ति को प्रवेश की अनुमति न दी जाय।
इसके अलावे सही गति से माॅनिटरिंग व वैक्सिनेशन के कार्यों को लेकर उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को सख्त निदेशित किया कि प्रखंड स्तर पर टाॅस फोर्स की बैठक का आयोजन कर प्रगति प्रतिवेदन उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कोन्टेट ट्रैसिंग को पूर्ण रूप से सुनिश्चित करने के उदेश्य से टीम को एक्टिव व सर्तक रखने का निदेश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिया। बैठक के दौरान लोगों को जागरूक व सचेत करने के उदेश्य से शहरी व ग्रामीण क्षेत्रों में माईकिंग कराने का निर्देश उपायुक्त ने संबंधित अधिकारियों को दिया।
बैठक के दौरान उपरोक्त के अलावा नगर आयुक्त शैलेन्द्र कुमार लाल, प्रशिक्षु आईएएस संदीप मीणा, डब्ल्यूएचओ के प्रतिनिधि, जिला जनसम्पर्क पदाधिकारी रवि कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी परमेश्वर मुण्डा, जिला कल्याण पदाधिकारी मीनाक्षी भगत, जिला शिक्षा अधीक्षक बीना कुमारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी माधुरी कुमारी, अस्पताल उपाधीक्षक मंजूला मुर्मू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी राजीव रंजन, सहायक जनसम्पर्क पदाधिकारी रोहित कुमारी विद्यार्थी एवं सभी प्रखंडों के बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, चिकित्सक व संबंधित विभाग के अधिकारी व कर्मी आदि उपस्थित थे।
193 total views, 1 views today