फिरोज आलम/जैनामोड़ (बोकारो)। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में जरीडीह प्रखंड कार्यालय सभागार में 14 सितंबर को मनरेगा योजना के कर्मियों के साथ जरीडीह प्रखंड विकास पदाधिकारी उज्वल कुमार सोरेन ने समिक्षा बैठक की। बैठक में प्रखंड के जेएसएस मोहन लाल ठाकुर, बीपीओ दीपक कुमार महतो, मनरेगा लेखापाल प्रकाश चंद्र मंडल उपस्थित थे।
समिक्षा बैठक में बीडीओ सोरेन (BDO Soren) ने कहा कि प्रख़ंड के अंतर्गत मनरेगा के तहत विभिन्न पंचायतों में जोरदार तरीके से काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी विभिन्न स्थलो में जाकर निरीक्षण कर कार्य योजना में प्रगति लाने का काम करायें।
ताकि अधिक से अधिक लोगों को इस योजना का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि काम में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों पर दंडनीय कार्रवाई की जाएगी। बै
ठक में मुख्य रूप से मदन महतो, कोलेशवर मांझी, आनन्द कुमार, मुकेश कुमार सिन्हा, मणीलाल महतो, अनुज कुमार, केशव महतो, नकुल सिंह आदि उपस्थित थे।
214 total views, 1 views today