विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। झारखंड में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का बिगुल बज चुका है। इसे लेकर 11 अप्रैल को बोकारो जिला के हद में गोमियां प्रखंड कार्यालय में समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में गोमियां बीडीओ कपिल कुमार एवं सीओ संदीप अनुराग टोपनो मुख्य रूप से मौजूद थे।
गोमियां प्रखंड (Gomiyan block) कार्यालय में आयोजित समीक्षा बैठक में बीडीओ (BDO) ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सफलतापूर्वक संपादित करने के उद्देश्य से बैठक रखी गई है। बैठक का मुख्य उद्देश्य मतदान केंद्र (Polling Booth) में सुविधाओं का निरीक्षण करने के लिए पंचायत सचिव एवं रोजगार सेवकों को निर्देश दिया गया। सभी कर्मियों को चिन्हित कलस्टर केंद्र पर मतदान कर्मियों के ठहरने के लिए व्यवस्था करने की बाते कही गयी।
वहीं बैठक (Meeting) में शिक्षा विभाग के उपस्थित कर्मियों को सभी विद्यालय जो मतदान केंद्र बनाया गया है, उसकी साफ-सफाई दुरुस्त करने का निर्देश दिया गया। मौके पर उपरोक्त के अलावा प्रखंड कार्यालय कर्मी जय कुमार पटेल, कनीय अभियंता विक्रम मंडल, पंचायत सचिव सुगनाथ रविदास, जनसेवक फूलचंद करमाली, सरजू महतो, रोजगार सेवक विनय कुमार गुरु, कपिल कुमार सहित दर्जनों अधिकारी मौजूद थे।
587 total views, 1 views today