अनुमंडलाधिकारी बेरमो ने की विभिन्न विभागों की समीक्षा
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बोकारो जिला के हद मे पेटरवार प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में 22 मई को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो(तेनुघाट) मुकेश कुमार मछुआ ने बीडीओ संतोष कुमार महतो एवं सीओ अशोक कुमार राम की उपस्थिति में विभिन्न विभागों के पदेन कर्मियों के साथ विषयवार समीक्षा की।
बैठक में उपस्थित दोनो बीपीओ, प्रखंड के सभी पंचायत के पंचायत सचिव, रोजगार सेवक, वीएलडब्लू, बीपीआरओ, वार्ड कोडिनेटर, जेई, एई आदि उपस्थित थे। बैठक में मनरेगा, अबुआ आवास, पीएम आवास, बिरसा हरित विकास आदि योजनाओं के लंबित मामले को लेकर घंटो चर्चा की गयी। सभी को योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए कड़े निर्देश दिए गये।
अनुमंडल पदाधिकारी मछुआ ने कहा कि जितने भी योजनाएं लंबित हैं, उसे जल्द से जल्द पुरा करना है। इसके लिए सभी को तत्परता दिखाने की जरूरत है। बीडीओ एस महतो, सीओ अशोक राम ने कहा कि पंचायत के लाभुक योजनाओं को लेने में जो तत्परता दिखाते हैं, योजनाओं को पूर्ण करने में नही दिखा पाते, जो बड़ी नाजुक स्थिति है।अलग से आयोजित एक बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी आगामी एक जून से पंचायत के पीडीएस दुकानों में लाभुकों के बीच अनाज वितरण के दौरान निगरानी अवश्य किया जाए। कहा गया कि औचक निरीक्षण अति जरूरी है।
116 total views, 116 views today