सम्मेलन को कई जिला स्तरीय किसान नेता करेंगे संबोधित
एस. पी. सक्सेना/समस्तीपुर (बिहार)। किसानों की समस्याओं का सूत्रीकरण कर आंदोलन का शंखनाद करने के उद्देश्य से आगामी 24 सितंबर को होनेवाले सम्मेलन को लेकर 20 सितंबर को बैठक आयोजित किया गया।
समस्तीपुर जिला के हद में ताजपुर प्रखंड के मोतीपुर बंगली पर आयोजित होने वाले किसान सम्मेलन की संपूर्ण तैयारी की समीक्षा बैठक 20 सितंबर को स्थानीय मोतीपुर में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता किसान महासभा के प्रखंड अध्यक्ष ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने की।
इस अवसर पर राजदेव प्रसाद सिंह, ललन दास, शंकर महतो, रवींद्र प्रसाद सिंह, मनोज कुमार सिंह, संजीव राय, कैलाश सिंह आदि ने बैठक में अपने विचार व्यक्त किया। बैठक में लिए गये निर्णय की जानकारी देते हुए किसान नेता ब्रहमदेव प्रसाद सिंह ने बताया कि सम्मेलन की सफलता के लिए पर्चा वितरण, जनसंपर्क अभियान, जीबी बैठक आदि किया जा रहा है।
इसमें प्रखंड के किसान जुटकर खेती- किसानी की राह में आ रही दिक्कतों, किसानों की हकमारी, किसानों की योजनाओं में व्याप्त भ्रष्टाचार, बिजली, पानी, फसल खरीद, खाद- खल्ली की उपलब्धता, मूल्य, सब्जी एवं दूध की कीमत, मवेशी का रख- रखाव आदि पर गहन मंथन कर आंदोलन की दिशा तय करेंगे।
किसान नेता ने बताया कि सम्मेलन को कई जिला स्तरीय किसान नेता संबोधित करेंगे। इस आशय की जानकारी प्रेस विज्ञप्ति जारी कर भाकपा माले प्रखंड सचिव सुरेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी।
190 total views, 1 views today