पीएम के आगमन को लेकर उपायुक्त की अध्यक्षता समीक्षा बैठक

एस. पी. सक्सेना/देवघर (झारखंड)। देवघर जिला (Deoghar District) उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन को लेकर एयरपोर्ट व जिला स्तर के नोडल अधिकारियों के साथ समाहरणालय सभागर में 4 जुलाई को समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

इस दौरान उपायुक्त (Deputy Commissioner) ने एयरपोर्ट, बाबा मंदिर एवं देवघर कॉलेज में पीएम के आगमन को लेकर किए जा रहे कार्यों के अद्यतन स्थिति की जानकारी सबंधित अधिकारियों से ली। साथ ही विधि व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया।

बैठक के दौरान उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री द्वारा सबंधित अधिकारियों को कहा गया कि एयरपोर्ट से लेकर बाबा मंदिर एवं बाबा मंदिर से देवघर कॉलेज तक रास्ते मे सुरक्षा व ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर विशेष रूप से सावधानी बरतने की आवश्यकता हैं, ताकि प्रधानमंत्री के निर्धारित रुट लाइन में विधि-व्यवस्था व सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम हो।

बैठक में उपायुक्त द्वारा एयरपोर्ट पर पीएम के आगमन को लेकर की जा रही तैयारियों की भी जानकारी लिया गया। उन्होंने एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्य को गुणवत्तापूर्ण तरीके से निर्धारित समय में पुरा करें। उन्होंने एयरपोर्ट, देवघर कॉलेज में वाहनों के पार्किंग, कार्यक्रम स्थल पर बन रहे पंडाल, मंच आदि को लेकर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया।

उपायुक्त ने प्रधानमंत्री (Prime minister) के आगमन को लेकर एयरपोर्ट अधिकारियों द्वारा किए जाने वाले कार्यक्रम को लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिया।
समीक्षा बैठक में पुलिस अधीक्षक सुभाष चंद्र जाट, नगर आयुक्त शैलेन्द्र लाल, उप विकास आयुक्त डॉ कुमार ताराचंद, अपर समाहर्ता चंद्र भूषण प्रसाद सिंह, अनुमंडल पदाधिकारी अभिजीत सिन्हा, आदि।

एयरपोर्ट अथॉरिटी के अधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पवन कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार रजक, गोपनीय प्रभारी विवेक कुमार, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय मंगल सिंह जामुदा, नजारत उप समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, कार्यपालक अभियंता पेयजल एवं स्वक्षता प्रमंडल देवघर, कार्यपालक अभियंता विद्युत प्रमंडल देवघर, प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं संबंधित अधिकारीगण उपस्थित थे।

 166 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *