ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बेरमो जिला बनाओ संघर्ष समिति के सभी सदस्यों द्वारा 8 अगस्त को समीक्षा बैठक बोकारो जिला के हद में तेनुघाट स्थित अधिवक्ता संघ भवन में आयोजित की गई।
समीक्षा बैठक में विभिन्न कार्यो की समीक्षा एवं आगे की रणनीति तय की गई। बैठक में मुख्य रूप से बीते माह 26 जुलाई से 31 जुलाई तक के पद यात्रा कर रांची विधानसभा पहुंचने, जिन साथियों की मदद मिली थी सभी के नामों पर चर्चा की गई।
बैठक में समिति की ओर से उन्हें बधाई दी गई। साथ ही बताया गया कि 8 अगस्त को चन्द्रपुरा प्रखंड में होने वाला धरना प्रदर्शन कार्यक्रम को हुल दिवस के कारण स्थगित कर आगामी 22 अगस्त को निर्धारित स्थान पर तय की गई।
इस अवसर पर समिति एवं अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष कामेश्वर मिश्रा, महासचिव वकील प्रसाद महतो, वरिय अधिवक्ता राम बल्लभ महतो, संयोजक संतोष नायक, सह संयोजक कुलदीप प्रजापति, नारायण प्रजापति, मिथुन चंद्रवंसी, रणधीर पांडेय सहित दर्जनों बेरमो जिला बनाओ संघर्ष सदस्यगण उपस्थित थे।
315 total views, 1 views today