डीसी ने जिला स्तरीय टीम गठित कर मामले की जांच का दिया निर्देश
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो के अपर समाहर्ता ने 31 जुलाई की शाम जिला के हद में चास अंचल कार्यालय समीप स्थित एक निजी कमरे में छापेमारी की।
बताया जाता है कि छापेमारी के दौरान कई राजस्व संबंधित दस्तावेज एवं अन्य बरामद किया गया। उक्त कमरे का संचालन प्रज्ञा केंद्र संचालक द्वारा किया जा रहा था। छापेमारी के बाद अपर समाहर्ता ने मामले से जिला उपायुक्त को अवगत कराया।
बताया जाता है कि बोकारो जिला उपायुक्त के निर्देश पर मामले की गंभीरता से विभिन्न बिंदुओं पर जांच को लेकर जिला स्तरीय वरीय पदाधिकारियों की टीम गठित किया गया है। जिला जनसंपर्क कार्यालय के अनुसार टीम द्वारा जांच प्रतिवेदन समर्पित किए जाने के उपरांत विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।
141 total views, 1 views today