केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय में अध्ययनरत छात्रों ने जिला प्रशासन से वापसी का किया था अनुरोध
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। हाल के दिनों में मणिपुर में हुई हिसंक घटनाओं के कारण केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय इंफाल में अध्ययनरत बोकारो निवासी सौम्या सलोनी व उनके साथियों ने सोशल मीडिया के माध्यम से बोकारो उपायुक्त (डीसी) से घर वापसी को लेकर अनुरोध किया था।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने त्वरित संज्ञान लेते हुए गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग (अपदा प्रबंधन प्रभाग) को पत्र भेजकर सौम्या समेत अन्य तीन छात्रों को वापसी को लेकर आवश्यक पहल किया। विभाग ने भी त्वरित संज्ञान लेते हुए सभी संबंधित छात्रों को सकुशल राज्य वापसी सुनिश्चित कराया।
बोकारो जिला में वापसी के बाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय, इंफाल मणिपुर की छात्रा एवं बोकारो निवासी सौम्या सनोली ने ट्वीटर के माध्यम से बोकारो डीसी व उनकी टीम के प्रति आभार जताया है।
अपने ट्वीटर हैंडल पर स्पेशल थैंक यू टू बोकारो डीसी लिखा है। सौम्या के साथ वापस आने वालों में रामगढ़ जिले का बलदेव सिंह, पश्चिमी सिंघभूम जिले के शिवशंकर पूर्ति एवं साहिबगंज जिले के स्नेहा कुमारी शामिल है।
201 total views, 1 views today