विजय कुमार साव/गोमियां (बोकारो)। गोमियां प्रखंड (Gomian block) के हद में पलिहारी गुरूडीह पंचायत में बने पानी टंकी में कार्यरत कर्मचारियों का छह महीने का वेतन बकाया है। विरोध में यहां कार्यरत कर्मचारियों ने विभाग को चाभी लौटाई।
जानकारी के अनुसार पानी टंकी में कार्यरत कर्मचारियों का वेतन बकाया होने से कर्मचारियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कर्मचारियों के अनुसार कोविड-19 में जहां एक ओर लोग दाने-दाने को मोहताज हो गए हैं। महंगाई अपने चरम पर है। ऐसी अवस्था में उन्हें वेतन ना मिलना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पानी टंकी में कार्यरत कर्मचारियों ने इसकी गुहार गोमियां विधायक के नाम पत्र लिखकर विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार को आवेदन देकर अपनी समस्याओं से अवगत कराया है। इस संदर्भ में विधायक प्रतिनिधि संदीप स्वर्णकार ने कहा कि बहुत ही निंदनीय है कि अभी तक पानी टंकी में कार्यरत कर्मचारियों को वेतन से वंचित रखा गया है।
समाजसेवी प्रदीप रवानी ने कहा कि वाटसन कमेटी की लापरवाही के कारण गोमियां की जनता त्राहिमाम कर रही है। अगर पानी टंकी वाटसन कमेटी से नहीं संभल रहा तो रिजाइन दे दें। रवानी के अनुसार पानी टंकी जनता की संपत्ति है। जनता कैसे संभालेगी यह उनका निर्णय होगा।
वाटसन कमेटी की अध्यक्षा ललिता देवी से पूछे जाने पर कहा कि 6 पंचायत मिलाकर करीब 35 लाख रुपए पानी का बिल बकाया है। बकाया बिल मिल जाने पर कार्यरत कर्मचारियों को भुगतान कर दिया जाएगा।
367 total views, 1 views today