प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। बीते 30 सितंबर तक सेवा प्रदान कर पहली अक्टूबर से सेवानिवृत हुए सीसीएल कल्याणी परियोजना के कामगार वकील महतो को विभागीय स्तर पर विदाई दिये जाने के उपरांत आज 3 अक्तूबर को कल्याणी परियोजना के उत्खनन विभाग कैंटीन में आरसीएमएस (फौजी गुट) द्वारा आयोजित एक सादे कार्यक्रम में यूनियन के ढोरी क्षेत्रीय अध्यक्ष चंदन तिवारी एवं सचिव प्रकाश कुमार ने अपने स्तर पर बुके एवं उपहार देकर उन्हें सम्मानित किया।
इस अवसर पर यहां मुख्य अतिथि बतौर उपस्थित सीसीएल ढोरी के मैनेजर शैलेश प्रसाद ने पुष्प गुच्छ देकर उन्हें सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि नौकरी में प्रत्येक व्यक्ति को निर्धारित समय पर सेवानिवृत्त होना निश्चित है।
जिस तरह कामगार कोल इंडिया के लिए मेहनत व लगन के साथ काम करते हैं, उसी तरह अपने परिवार व समाज के लिए भी समर्पित भावना से काम करने की कामना करते हैं।
समारोह में मैनेजर एनपी सिंह, डीके सिन्हा, विवेक सिंह, सहित इनमोसा के युधिष्ठर सिंह, मुरारी सिंह, पवन सिंह, संजय शर्मा, सीताराम महतो, महेंद्र मुर्मू, सरजू चौहान, निर्मल दिगार, गांधी बाउरी, उमेश पांडेय, योगेंद्र यादव, सरफुद्दीन, बुधन सिंह, बेनी महतो, जगरनाथ, भुनेश्वर, बिनोद, बसंत, सुनील, नारायण, ताराचंद, ताहिद, ओमप्रकाश आदि कर्मी मौजूद थे।
254 total views, 1 views today