पिछ्ले 23 वर्षों से पेंशन मद की राशि मिलने की कर रही प्रतीक्षा
प्रहरी संवाददाता/बोकारो। बोकारो जिला (Bokaro District) के हद में सीसीएल (CCL) कथारा क्षेत्र के जारंगडीह परियोजना में पीआरडब्ल्यू के पद पर कार्यरत लक्ष्मीनिया दो नंबर वर्ष 1998 में अवकाश प्राप्त ली थी।
जिनका पेंशन मद का राशि काटा गया था, लेकिन आज तक पेंशन मद का राशि का भुगतान नहीं हो पाना व्यवस्था पर सवालिया निशान उठना स्वभाविक है।
इस आशय की जानकारी देते हुए राकोमसं कथारा क्षेत्रीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने कहा कि उक्त महिला प्रत्येक माह परियोजना कार्यालय का चक्कर लगाती है। प्रबंधन द्वारा मात्र अभी तक उसे सिर्फ आश्वासन प्राप्त होता रहा है।
उन्होंने कहा कि श्रमिक संगठन के द्वारा भी बार-बार पेंशन मद में काटी गई राशि का भुगतान किए जाने का निवेदन इकाई स्तर से लेकर मुख्यालय तक उठाया गया। आज तक सही न्याय नहीं मिल पाना दुर्भाग्यपूर्ण है।
पीड़ित लक्ष्मीनिया ने अपनी पीड़ा व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय कोलियरी मजदूर संघ कथारा क्षेत्र के अध्यक्ष अजय कुमार सिंह से मिलकर पेंशन मद की राशि भुगतान किए जाने का आग्रह किया है।
लक्ष्मीनिया से मुलाकात के बाद क्षेत्रीय अध्यक्ष ने सीसीएल मुख्यालय के महाप्रबंधक पेंशन विभाग से उक्त मामले में हस्तक्षेप कर क्षेत्र में लंबित पड़े सभी मामले का एक माह के अंदर निपटारा किए जाने का आग्रह किया है।
उन्होंने कहा कि समय रहते इस तरह के मामले का निपटारा नहीं हुआ तो राकोमसं के बैनर तले संघर्ष का शंखनाद किया जाएगा। औद्योगिक शांति की जवाब देही प्रबंधन की होगी।
239 total views, 1 views today