सेवानिवृत्त सेल कर्मी जयसिंह नायक को सम्मानित कर दी गयी विदाई

सिद्धार्थ पांडेय/जमशेदपुर (झारखंड)। पश्चिमी सिंहभूम जिला के हद में गुवा सेल के एचआरडी भवन में एक नवंबर को विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह में सेल खदान में वरिष्ठ फील्ड मशीनरी एचडी बुरु में पदस्थापित जयसिंह नायक को सेवानिवृत्त होने पर ससम्मान विदाई दी गयी।

इस अवसर पर सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर तथा सेल अधिकारियों एवं विभिन्न यूनियनों के प्रतिनिधियों ने नायक को भावभीनी विदाई दी। मौके पर मुख्य महाप्रबंधक भास्कर ने कहा कि जय सिंह नायक अपने कार्यकाल में कार्य के प्रति निष्ठावान रहे हैं। इन्होंने निष्ठा पूर्वक दिए गये दायित्वो को पूरा करते रहे हैं। उन्होंने कहा कि नायक अपने पद से रिटायर हो रहे हैं, परंतु वे हम सभी के दिलों में हमेशा छाए रहेंगे।

ज्ञात हो कि गुवा सेल खदान में नायक अपनी सेवा 28 मई 1988 को दिया था, और 31 अक्टूबर 2023 को सेवानिवृत हो गए। उनका 35 सालों का सफर अधिकारियों एवं सेल कर्मियों के साथ काफी अच्छा रहा है।

इस अवसर पर विदाई समारोह के अंत में सेवानिवृत्त हो रहे नायक को प्रशस्ति पत्र एवं उपहार देकर भावभीनी विदाई दी गयी। बताया जाता है कि सेल कर्मी नायक एक सक्रिय एवं कर्मठ श्रमिक के रूप में कार्यरत रहे हैं। सेल गुवा के उत्पादन वृद्धि में वे सदैव अभिन्न भूमिका निभाई है।

सेवानिवृत कर्मी जय सिंह नायक गुवा क्षेत्र से गौड समाज के प्रखर कार्यकर्ता के साथ-साथ रहिवासियों के हमदर्द एवं सहयोगी के रूप में अपनी पहचान बनाई हैं। इस मौके पर सेल अधिकारियों में डीएमएम पर्सनल के नरेंद्र कुमार झा, महाप्रबंधक श्रीमंत नारायण पंडा, महाप्रबंधक दीपक प्रकाश, महाप्रबंधक एसपी दास सहित विभिन्न यूनियनों के पदाधिकारीगण मौजूद थे।

 108 total views,  1 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *