ढोरी क्षेत्र के 2 अधिकारी सहित 11 कर्मी हुए सेवानिवृत, दी गयी सम्मानपूर्वक विदाई

एन. के. सिंह/फुसरो (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में सीसीएल ढोरी क्षेत्र के जीएम कॉलोनी स्थित अधिकारी क्लब में विदाई सह सम्मान समारोह आयोजित कर 31 जनवरी को दो अधिकारी सहित 11 सेवानिवृत कर्मियों को सम्मानपूर्वक विदाई दिया गया। संचालन कार्मिक प्रबंधक सुरेश सिंह ने किया।

सेवानिवृत होने वालों में अधिकारी में जीएम यूनिट से सब-ऑर्डिनेट अभियंता सुनील कुमार सिंह तथा एएडीओसीएम से सब-ऑर्डिनेट अभियंता विनोद कुमार प्रसाद के अलावा एएडीओसीएम परियोजना से मुंशी भुनेश्वर महतो, ओवरमैन अशोक कुमार सरकार, क्लर्क बलराम बाउरी, एसडीओसीएम परियोजना से डंपर ऑपरेटर रमेश बाउरी, सीनियर क्लर्क भीम महतो, ईपी फीटर तारकेश्वर कुमार, ढोरी खास परियोजना से कैटगरी वन कर्मा मांझी, असिस्टेंट टीएंडएस सिद्धेश्वर मिश्रा, जीएम यूनिट से एचएसजी जगन्नाथ साव शामिल है।

इस अवसर पर मुख्य अताथि क्षेत्र के महाप्रबंधक रंजय सिन्हा सहित तमाम अधिकारी और श्रमिक प्रतिनिधियों ने सेवानिवृत कर्मियों को शाल ओढ़ाकर, माला पहनाकर, प्रशस्ति पत्र और उपहार भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जीएम सिन्हा ने कहा कि जब हम ज्वॉइन होते है तभी सेवानिवृत होने का समय भी तय हो जाता है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने अपने कार्यकाल में कंपनी हित में काफी योगदान दिया है।

नौकरी करने वाले हर किसी को एक न एक दिन सेवा से मुक्त होना पड़ता है। सेवानिवृत्त कर्मियों से नए कामगारों को काफी कुछ सीखने को मिला है। उन्होंने कहा कि सेवानिवृत्त कर्मियों ने सभी के साथ बेहतर संपर्क रखते हुए अपने दायित्वों को ईमानदारी से निभाया है। सेवानिवृत्त कर्मियों के आगे की जीवन खुशी के साथ बीते इसकी उन्होंने कामना की। कहा कि आप सभी की कमी कंपनी को खलेगी।

यूनियन प्रतिनिधियों ने भी सभी सेवानिवृत कर्मियों को जीवन के अगली पारी की शुभकामनाएं दी। कहा कि आप अपने जीवन का बहुमूल्य समय कंपनी हित में दिया है। इस कारण सेवानिवृति के बाद मिलने वाले पैसे को सहेजने की जरूरत है।
मौके पर जीएम ऑपरेशन मनोज कुमार पाठक, एसओपी कुमारी माला, सीएसआर अधिकारी शैलेश कुमार, कार्मिक प्रबंधक सीताराम यूईके, अभिषेक सिन्हा, पीई एससी सिन्हा, यूनियन प्रतिनिधि विकास सिंह, शिवनंदन चौहान, जितेंद्र दुबे, बैजनाथ महतो, धीरज पांडेय, विनय सिंह, गोवर्धन रविदास, जवाहरलाल यादव, जयनाथ मेहता, विश्वनाथ रजवार आदि मौजूद थे।

 22 total views,  22 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *