पुलिस ने अधिकारी के फुसरो स्थित सीसीएल आवास में चिपकाया नोटिस
प्रहरी संवाददाता/जैनामोड़(बोकारो)। वर्ष 2017 से 19 तक सीसीएल संचालित एक विद्यालय की महिला कर्मी का यौन शोषण के आरोपी के खिलाफ उक्त अधिकारी के सेवा निवृति के बाद पुलिस हरकत में आयी और मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद उसके फुसरो (Fusro) स्थित बंद आवास पर फरारी का इस्तिहार चिपका दिया। पुलिस से फरार सेवानिवृत्त सीसीएल अधिकारी ओपी सिंह को भगोड़ा घोषित किया है।
बोकारो जिला के हद में गोमियां थाना (Gomian station) क्षेत्र के डीएवी पब्लिक स्कूल स्वांग की एक महिला कर्मचारी के आरोपो के अनुसार सीसीएल कथारा प्रक्षेत्र के तब के क्षेत्रीय कार्मिक पदाधिकारी सह एटीओ ओपी सिंह पर नौकरी स्थायी करने के नाम पर यौन शोषण किया। बाद में नौकरी स्थाई कराने के लिए स्कूल के प्रचार्य सहित अन्य अधिकारियों के साथ भी शारीरिक संबंध बनाने का दवाब बनाया था। लिहाजा महिला ने ऑनलाइन प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की मांग की। आरोपी सीसीएल के बड़े अधिकारी की ऊंची पहुंच के कारण आज तक उस पर कोई कार्रवाई नहीं हो पायी। देर से ही सही बोकारो पुलिस पहली बार मामले में मानवाधिकार आयोग के हस्तक्षेप के बाद सक्रिय दिख रही है। देखना है महिला के अनुसार मामले के दुसरे आरोपी स्वांग डीएवी के प्राचार्य पर भी पुलिसिया जांच होगी अथवा नहीं।
Share. नोटिस. इससे भी पढ़ें- IFS कैडर पद पर राज्य वन सेवा के अधिकारियों के पदस्थापन के विरोध में हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी आईएफएस एसोसिएशन ने सेवानिवृत्त हो चुके आरोपी ओपी सिंह आपको बता दें कि 30 नवंबर को ओपी सिंह सेवानिवृत्त हो चुके हैं. ओपी सिंह के खिलाफ दुष्कर्म और यौन शोषण का मामला बोकारो थर्मल थाना में दर्ज है. इस मामले में पुलिस अबतक कोई कार्रवाई नहीं कर सकी है. सीसीएल के बड़े अधिकारियों ने भी विभागीय कार्रवाई नहीं की है. लेकिन जब उनके सेवानिवृत्त होने की खबर प्रकाशित की गई तो पुलिस ने सीसीएल अधिकारी को पत्र देकर उनकी उपस्थित होने की जानकारी मांगी और तत्काल सेवानिवृत्त होने का लाभ की कार्रवाई की जानकारी मांगी. जानकारी के अनुसार आरोपी ओपी सिंह को अभी तक सेवानिवृत्त होने के बाद मिलने वाली राशि भुगतान नही किया गया है।
395 total views, 1 views today