ममता सिन्हा/तेनुघाट (बोकारो)। बोकारो जिला के हद में बांध प्रमंडल तेनुघाट के प्रधान लिपिक धर्मराज प्रसाद का सेवा निवृत के अवसर पर 3 जुलाई को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर बांध प्रमंडल तेनुघाट के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने कहा कि प्रधान लिपिक धर्मराज प्रसाद हमारे कार्यालय के सबसे अनुभवी कर्मचारी रहे है। इनके सेवा निवृत होने से हम सबो को एक ओर खुशहाली है, तो दूसरी ओर थोड़ा मन में मायूसी भी है। कहा कि चूकि सेवानिवृत होना सर्विस का एक हिस्सा है।
उन्होंने कहा कि आजतक का मैने सर्विस पीरियड में इनके जैसा पंक्चुअल और नियमानुसार सकारात्मक सोंच रखने वाला कर्मचारी नहीं देखा। अपने सर्विस के दौरान इन्होंने जो अपने कार्य के प्रति संवेदनशीलता दिखाई है और ससमय कार्यों को निष्पादन करना इनके स्वभाव में था।
उन्होंने कहा कि कार्य के दौरान कभी भी शिकायत का मौका नही दिया। कार्यपालक अभियंता कुजूर ने पुष्प गुच्छ और शॉल ओढ़ाकर सेवानिवृत प्रधान लिपिक को सम्मानित किया और उनके उज्वल भविष्य कामना की।
इस अवसर पर सेवानिवृत् प्रसाद ने कहा कि सरकार हमे वेतन देती है, तो सरकार के कार्यों को बेहतर तरीके से करना चाहिए। अन्य कार्यालय से हम सब का कार्यालय में बेहतर सुविधा है, तो इधर उधर भटकने से अच्छा अपने कार्यालय में रहना चाहिए, ताकि किसी को कुछ कहने का मौका नही मिले।
ज्ञात हो कि अपने मृदुल स्वभाव के कारण वे सबके चहेता बने रहे। बांध प्रमंडल तेनुघाट में 35 वर्ष 4 माह उन्होंने सेवा दिया है। इस दौरान इनका विभिन्न जगहों पर बीच बीच में स्थानांतरण होते रहा है।
सम्मान समारोह के मौके पर सहायक अभियंता मंगल देव सिंह, पंकज कुमार, कनीय अभियंता सचिन कुमार कुंतल, अशोक कुमार, सकीउर रहमान, दीपक ठाकुर, संजय कुमार मेहता, नीरज कुमार, विश्वनाथ गिरी सहित सभी कर्मचारीगण उपस्थित थे।
165 total views, 1 views today