डीवीसी बेरमो माइंस के सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने अध्यक्ष को लिखा पत्र

प्रहरी संवाददाता/फुसरो (बोकारो)। दामोदर घाटी निगम (डीवीसी) बेरमो माइंस का एकलौता कोयला खदान से सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने डीवीसी अध्यक्ष को पत्र लिखकर चिकित्सा बीमा हेतु अनुरोध किया है। पत्र की प्रति सांसद सहित अन्य जनप्रतिनिधियों को दिया गया है।

पत्र में कहा गया है कि डीवीसी बेरमो माइंस (DVC Bermo Mines) सेवा निर्मित कर्मचारियों का पेंशन सीएमपीएफ के द्वारा प्राप्त होता है। चिकित्सा बीमा की कोई सुविधा उन्हें उपलब्ध नहीं है। इस विकट महामारी कोरोना वायरस की स्थिति में चिकित्सा बीमा की सुविधा प्राप्त नहीं होने से उन्हें परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

साथ हीं आर्थिक संकट के दौर से भी गुजरना पड़ रहा है। उपरोक्त संदर्भ संख्या में GPF/CPF/NPS/ स्टेब्लीश्ड के अंतर्गत कर्मचारियों की सुविधा दी गई है और हमलोग इस सुविधा से वंचित है। सेवा निवृतों ने कहा है कि डीवीसी परिवार के कार्य को भलीभांति सेवा प्रदान की है।

अनुरोध है कि इस विषय को संज्ञान लेते हुए उचित कार्यवाही करें और हर परिवार के चिकित्सा बीमा की सुविधा बहाल की जाए। इसकी प्रतिलिपि गिरिडीह सांसद, पूर्व सांसद रविंद्र कुमार पांडेय, बेरमो विधायक कुमार जय मंगल सिंह, झारखंड मुक्ति मोर्चा बोकारो जिलाध्यक्ष हीरालाल मांझी, मुख्य अभियंता खनन एवं अभिकर्ता डीवीसी बेरमो माइंस को दिया गया है।

पत्र में हस्ताक्षर करने वालों में असगर हुसैन खान, उदय कुमार वर्मा, रामानुज प्रसाद सिंह, चंदेश्वर सिंह, आरबी कुमार, वीर कुंवर सिंह, इंद्र भूषण सिंह, मालती देवी, के एन एस, कैलाश महतो, सच्चिदानंद सिंह, विजय कुमार सिंह, बलराम सिंह, जनार्दन पाठक आदि शामिल है।

 386 total views,  2 views today

You May Also Like

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *