रेलवे विभाग ने शव का कराया पोस्टमार्टम
प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। अपना इलाज कराने वेल्लुर जा रहे सेवानिवृत सीसीएल कर्मी की यात्रा के दौरान ट्रेन में ही मौत हो गयी। मृतक बोकारो जिला के हद में पेटरवार प्रखंड के अंगवाली निवासी मोइऊद्दीन उर्फ बाला बताया जा रहा हैं।
जानकारी के अनुसार पेटरवार थाना क्षेत्र के अंगवाली निवासी सीसीएल बीएंडके क्षेत्र से सेवानिवृत कर्मचारी मोइऊद्दीन उर्फ बाला का निधन बीते 8 मई को चिकित्सा के लिए वेलूर जाने के क्रम में बीच रास्ते में ही हो गई।
मृतक के परिजन बताते हैं कि कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे, जिन्हे चिकित्सा के लिये वेलूर (चेनई) ले जाया जा रहा था। यात्रा के दौरान उनकी मौत कहां हुई, किसी को पता नहीं। शव को उड़ीसा के बालंगीर स्टेशन में उतारा गया और रेलवे अस्पताल ले जाया गया। वहां के चिकित्सकों ने मृत घोषित कर शव का पोस्टमार्टम भी कराया और आवश्यक कागजी कार्यवाही किए जाने के उपरांत मृतक के शव परिजनों को सौंप दिया।
जानकारी के अनुसार दूसरे दिन 9 मई को प्रातः चार बजे जनाजे को घर लाया गया। जनाजे को देखने के लिए परिजनों व महिला, पुरुष रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। शव का अंतिम दर्शन के लिए स्थानीय पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, गोमियां प्रखंड कांग्रेस अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष वारिस आलम, चलकरी के कम्युनिस्ट नेता मो. निजाम आदि शामिल थे।
व्यवस्था को संभालने में उप मुखिया रियाज अहमद, एनायत हुसैन, आले नबी अंसारी, मुर्सलिम, हैदर अली, ग्यास अंसारी आदि लगे रहे।
मृतक अपने पीछे तीन पुत्र क्रमशः राजा, डीसुल, बबलू एवं तीन पुत्रियां सहित भरापूरा परिवार छोड़ गया है।
पूर्वाह्न ही स्थानीय कब्रिस्थान में जनाजे को सुपुर्द-ए-खाक किया गया, जिसमे स्थानीय मुहल्ले वालों सहित कसमार, जैनामोड, ऊकरिद, सिवनडीह, बालीडीह, बोकारो, वास्तेजी, पिछरी, चलकरी, खेतको, पेटरवार, झिरके, गोमियां, कथारा, फुसरो, भेड़मुक्का, नावाडीह, जुनोडीह, सुरही, डुमरी, औरा, चंद्रपुरा, दुग्धा आदि अनेकों गांव से आये हुए सैंकड़ों की संख्या में रहिवासी शरीक हुए।
270 total views, 1 views today