प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड क्षेत्र के अंगवाली स्थित लंबे समय से बंद पड़ी साप्ताहिक सब्जी बाजार (हाट) की 6 दिसंबर को अपराह्न विधिवत शुरुआत किया गया।
ज्ञात हो कि, गांव के बनईथान धाम में साप्ताहिक बाजार हाट के लिए सरकार की ओर से आधा दर्जन सेल्टर का निर्माण बहुत पहले कराया जा चुका था, जिसमे कुछ दिनों तक साप्ताहिक हाट लगाया भी जा रहा था। कालांतर में किसी कारण वश उक्त साप्ताहिक हाट का लगना बंद हो गया था।जो लंबे समय तक बंद रहा। क्षेत्र के समाजसेवियों के प्रयास से पुनः इसकी शुरुआत की गयी।
यहां के परिसर में पंचायत के मुखिया धर्मेंद्र कपरदार, उप मुखिया रियाज अहमद, पंचायत समिति सदस्य बोबी देवी, समाज सेवी परशुराम नायक, शिक्षक शिवचरण कपरदार, तारकेश्वर कपरदार सहित भगवानदास नायक, बुधन रजवार, संजय विश्वकर्मा, लखन रजवार व् दर्जनों महिला, पुरुष ग्रामीणों की उपस्थिति में फीता काटकर सप्ताहित हाट (बाजार) का शुभारंभ किया गया। प्रथम दिन की हाट में हरी सब्जीयां, गर्म कपड़े, सूती कपड़े, शॉल, श्रृंगार सामग्री, खोमचा वाले, चाय आदि के स्टॉल लगाए गए थे।
100 total views, 1 views today