एस. पी. सक्सेना/बोकारो। झारखंड एकेडमी काउन्सिल (जैक) बोर्ड द्वारा जारी वर्ग अष्टम का परीक्षा परिणाम में बोकारो जिला के हद में बेरमो प्रखंड के संडे बाजार स्थित शिशु विकास विधालय के विद्यार्थियों ने अव्वल प्रदर्शन किया है। परीक्षा परिणाम में चार छात्राओं तथा एक छात्र ने ग्रेडिंग में सभी चार विषयों में ए प्लस तथा ए श्रेणी लाकर अपने वर्ग में शीर्ष पर रहे हैं। जबकि जैक बोर्ड परीक्षा में शामिल कुल 28 विद्यार्थियों का परिणाम बेहतर और शत प्रतिशत रहा है।
उक्त जानकारी देते हुए 21 मई को विद्यालय के निदेशक राम अयोध्या सिंह ने बताया कि शिशु विकास विद्यालय संडे बाजार का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा है।
विद्यार्थियों के अव्वल प्रदर्शन पर विद्यालय प्रबंध समिति के अध्यक्ष अफजल अनीस, उपाध्यक्ष नवीन कुमार पांडेय, सचिव सुबोध सिंह पवार, सह सचिव जयनाथ तांती, वरीय सदस्य हरिकृष्णा सिंह उर्फ मुन्ना सिंह, अभिभावक प्रतिनिधि प्रमोद मंडल, निदेशक राम अयोध्या सिंह, प्राचार्या शशिबाला शर्मा, कार्यालय प्रमुख मो. असलम, शिक्षक प्रतिनिधि रम्भा सिंह, वरीय शिक्षक नयन कुमार बनर्जी, शैयद सरफराज हुसैन, संजीव कुमार, शिक्षिका कमलमती गुप्ता, ममता सिन्हा, तनुजा खातुन, उमा वर्मन, पूजा कुमारी, नीलम देवी, भावना कुमारी, स्वेता कुमारी सहित कई अभिभावकों ने छात्रों को जीवन पथ पर और आगे बेहतर करने के लिए साधुवाद दी है।
42 total views, 42 views today