प्रहरी संवाददाता/पेटरवार (बोकारो)। पेटरवार प्रखंड के हद में राजकीय मध्य विद्यालय सह अंगवाली संकुल के अधीनस्थ पिछरी मड़ईटोला के उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 31 जनवरी को उत्तीर्ण छात्रों के बीच रिजल्ट बंटा। पेटरवार प्रखंड प्रमुख शारदा देवी के हाथो वर्ग तीन से पांच तक के दर्जनों बच्चों के बीच सत्र 2022-23 का परीक्षा परिणाम का कार्ड वितरण किया गया।
परीक्षा परिणाम पाकर उक्त विद्यालय में अध्ययनरत बच्चे-बच्चियां काफी खुश दिखे। यहां प्रमुख शारदा देवी ने बच्चों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मौके पर विद्यालय के शिक्षक मुरली मरांडी सहित कई वार्ड सदस्य एवं दर्जनों बच्चों के अभिभावक माताएं उपस्थित थीं।
171 total views, 1 views today